राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट…..
ताम्रकार ज्वेलर्स से अज्ञात महिला चोर ने दिनदहाड़े उड़ाए सोने के गहने,घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया……
तखतपुर-तखतपुर में इन दिनों चोरियो की बाढ़ सी आ गई है।पिछले दिनों तखतपुर पुलिस द्वारा कई चोरियो का खुलासा किया गया।चोर भी पकड़ाए।लेकिन चोरी रुकने का नाम नही ले रही ही।चोर अभी भी पुलिस विभाग के लिए सर दर्द बनी हुई है।चोर ने आज फिर एक घटना को अंजाम दे दिया।
तखतपुर सदर मार्केट,दुर्गा चौक में स्थित ताम्रकार ज्वेलर्स में शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई।
चोरी की इस अजीब घटना में ग्राहक बनकर आये,अज्ञात महिला चोर ने दुकानदार को झांसा देकर छः ग्राम सोने के गहने को दुकानदार के सामने ही हाथ मे रखकर चम्पत हो गयी।मामले का खुलासा वारदात के बाद जेवर मिलान के समय और शक होने पर सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला।
पीड़ित दुकानदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।मौके पर तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज पुलिस बल के साथ पहुचे।यहाँ पर सीसीटीवी फुटेज भी चेक किये।
घटना की सूचना पीड़ित सराफा व्यवसायी किशन ताम्रकार ने पुलिस को देते हुए कहा कि,शुक्रवार शाम 4:30 में एक सावली रंग की अज्ञात महिला,जो नीली साड़ी और पीले प्रिंट वाली साल ओढे थी।दुकान के अंदर ग्राहक बन कर आयी,और कान का जेवर दिखाने को कहा,संचालक ने उन्हें गहने दिखाए,इसी दौरान मौका पाकर उसने 6 ग्राम का टॉप्स पार कर दिया।दुकानदार अनुसार चोरी गए सोने के टॉप्स की कीमत 32 हजार है।उसके बाद अज्ञात महिला चोर अपने एक साथी के साथ दोपहिया वाहन से मुख्य मार्ग की ओर भाग निकली।उसके जाने के बाद जब दुकानदार जेवर समेटने लगा तब उसे चोरी होने का पता चला।उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा और गहनों की चोरी की सूचना पुलिस को दी।