Breaking News

अज्ञात सवारी बस ने बाइक को मारी टक्कर,महिला की मौत….

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट….

अज्ञात सवारी बस ने बाइक को मारी टक्कर,महिला की मौत….

तखतपुर-जोरापारा के पहले ग्राम जलालपुर मेन रोड में पीछे से आ रही प्राइवेट सवारी बस ने टक्कर मार दी,जिससे बाइक सवार के साथ महिला सड़क पर गिर गयी।महिला के सिर,हाथ,पेट मे गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी।पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर,जांच में जुट गई हैं।

मृतक महिला के पुत्र प्रार्थी रनधास नवरंग पिता रनदस नवरंग उम्र 26 ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि,मैं ग्राम अमेरी में रहता हूं।मोटर सायकिल नंबर CG10 AB9160 से रविवार की शाम,धनगांव से वापस अपने घर वापस जा रहा था,तो जोरापारा पहुचने के पूर्व जलालपुर मेन रोड में पीछे से एक लाल रंग की अज्ञात सवारी बस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए,मेरी बाइक को ठोकर मार दिया और,बिलासपुर की तरफ भाग गया।मैं और मेरी माँ बाइक सहित सड़क में गिर गए।जहाँ मेरी माँ कौशिल्या को गंभीर चोट आयी और गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गयी।पुलिस अज्ञात वाहन चालक के पतासाजी सहित मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …