छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मदकू द्वीप को पर्यटन क्षेत्र के रूम में किया जाएगा विकसित- कलेक्टर श्री एल्मा
कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
मुंगेली 25 जनवरी 2021// कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध मंे अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि जिले के मदकू द्वीप शिवनाथ नदी के बीचों-बीच पर्यटन की अनुठी जगह है। यह द्वीप लगभग 55 एकड क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां आयोजित मेले और अन्य कार्यक्रमों के कारण उनके प्राकृतिक सौंदर्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। अतः उन्होने मदकू द्वीप को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा बैगा जनजाति के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होने बैगा जनजाति वर्ग के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर उन्हे विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने दुग्ध समिति का गठन, मिल्क रूट चार्ट और दुग्ध उत्पाद के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने दुग्ध संद्य के किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जारी करने हेतु पशु पालन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने वर्तमान एवं पूर्व पंचायत पदाधिकारियों से लंबित वसूली के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और लंबित वसूली के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की मात्रा, धान उठाव, परिवहन, बडे गांवों में आंतरिक विद्युतीकरण, पौनी पसारी योजना आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश नशीने सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।