भगवान के घर चोरी,,,150 साल पुराने शिव मंदिर में चोरी,चोर 10 किलो वजनी घंटा और मंदिर के बर्तन ले उड़े।

राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट….

150 साल पुराने शिव मंदिर में चोरी,चोर 10 किलो वजनी घंटा और मंदिर के बर्तन ले उड़े।

तखतपुर- तखतपुर शहर में अब घर,दुकान,वाहन के बाद अब मंदिर भी चोरो के निशाने पर है।वार्ड 10 शीतला चौक स्थित सार्वजनिक पुराने शिव मंदिर में एक वजनी पीतल का घन्टा साँकर सहित व पूजन में काम आने वाला बर्तन बाल्टी,तांबे का लोटा,चोरो ने पार कर दिए। सोमवार की सुबह जब पुजारी सुशील प्रसाद शर्मा पूजा करने मंदिर का दरवाजा खोला तब,उसे चोरी की जानकारी हुई।तब उसके द्वारा इसकी सूचना नगरवासी को दिया गया।तब किशन ताम्रकार द्वारा तत्काल इसकी सूचना तखतपुर पुलिस को फोन के माध्यम से दिया गया।
पुजारी के अनुसार किसी अज्ञात चोर द्वारा मंदिर के गर्भगृह में 15 फिट ऊचे गुम्बद में लटकते हुए 10 किलो वजनी घन्टा को साँकर सहित पार कर दिया।साथ ही मंदिर में रखे हुए बर्तन जिसमे बाल्टी,तांबे का लोटा भी गायब मिला।सुबह लोगो को मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही,मंदिर में लोगो का भीड़ होना शुरू हो गया।150 साल पुराने शिव मंदिर में चोरी की घटना से लोगो मे हड़कम्प सहित रोष देखने को मिला।लोग अपने आप को अब असुरक्षित महसूस कर रहे है।

वार्डवासी के अनुसार रात में इस स्थान में घुप्प अंधेरा रहता है, एक बिजली के खम्भे में लगा एल ई डी लाइट जो महीनों से बंद पड़ी है।जिसके कारण असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा मंदिर के आस पास लगा रहता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …