Breaking News

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर “नवा बिहान फाउंडेशन” पुरा तथा तथा ग्रामीण जन के द्वारा गाव में ही झंडा फहराया गया जिसमें ग्रामीणों ने बड़ चड़कर लिया हिस्सा

* छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

तख़तपुर:-26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर “नवा बिहान फाउंडेशन” पुरा तथा तथा ग्रामीण जन के द्वारा गाव में ही झंडा फहराया गया जिसमें ग्रामीणों ने बड़ चड़कर हिस्सा लिया , संगठन द्वारा देश प्रेम की भावना को और मजबूत करने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश किया गया इसलिए जम्मू कश्मीर में तैनात , देश के लिए सर्वोच्च सेवा दे रहे सैनिक  मुकेश साहू ,की धर्म पत्नी श्री ज्योति साहू  को मुख्य अतिथि बनाया गया था  ज्योति द्वारा झंडा फहराया गया , ज्योति जी का अपने आशीष वचन में बताया ओ अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही है कि आज ओ एक सैनिक की पत्नी , नवा बिहान संगठन का मै आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया मुझे अपने पति पर फक्र हैं, संगठन के सयोंजक  प्रशांत साहू ने बताया कि ग्राम में सरकारी भवन या स्कूल को छोड़कर अलग जगह स्वयं ग्रामीणों के सहयोग से झंडा फहराने का कार्यक्रम पहली बार हुआ है

जिससे ग्रामीणों मै अलग ही उत्साह देखते बन रहा था इस मोके पर कार्यक्रम में श्मीना साहू, हेमलता साहू, मधुकिरण साहू, ज्योति साहू कविता कौशिक, रंजीता कौशिक , प्रशांत साहू, युगल किशोर साहू , कौशल श्रीवास, शारदा धुर्वे, देवी प्रसाद साहू, संजय साहू, सोमेश कौशिक, राजेश साहू, दुर्गेश साहू , अक्षय कौशिक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे जिनमें बच्चे महिला सभी शामिल थे l

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …