राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366
सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.मा.वि. तखतपुर में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह,प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने पर राकेश का सम्मान….
तखतपुर-सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.मा.विद्यालय तखतपुर में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजू सिंह क्षत्रिय (पूर्व विधायक तखतपुर),अध्यक्षता डॉ.श्याम कुमार जायसवाल,एवम विशिष्ठ अतिथि के रूप में माननीय भागवत प्रसाद पांडेय,माननीय कृष्ण कुमार साहू,की गरिमामयी उपस्थिति रही।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
छग.माध्य.शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2019-20 में प्रावीण्य सूची में नवम स्थान में 97.67% प्राप्त करने पर भैया राकेश कुमार कौशिक को,डॉ.श्याम कुमार जायसवाल जी के द्वारा,” रामप्यारी जायसवाल स्मृति पुरस्कार”सहित प्रशस्तिपत्र एवम 5000/ रुपये का चेक प्रदान किया गया।साथ ही भैया राकेश कौशिक जी का आगामी 12वी का शुल्क भी माफ करने की घोषणा,माननीय भागवत प्रसाद पांडेय द्वारा किया गया।श्रीमान राजू सिंह क्षत्रिय द्वारा,गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी आचार्य परिवार और गणमान्य वृन्द को एक सूत्र में बन्धे रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य श्री विजयेंद्र देवांगन द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन,प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया।युक्त कार्यक्रम में समस्त आचार्य/आचार्या उपस्थित रहे।