Breaking News

72वाँ गणतंत्र दिवस,हर्षोल्लास,उत्साह,व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।शहीद स्मारक चबूतरा जीणोद्धार,लोकार्पण का आयोजन सादगीपूर्ण वातावरण में संपन्न…….

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट…..

72वाँ गणतंत्र दिवस,हर्षोल्लास,उत्साह,व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।शहीद स्मारक चबूतरा जीणोद्धार,लोकार्पण का आयोजन सादगीपूर्ण वातावरण में संपन्न…….

तखतपुर-72वां गणतंत्र दिवस तखतपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन सादगीपूर्ण वातावरण में सम्पन हुवा।जिनके मुख्य अतिथि आशीष सिंह ठाकुर(सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छग)रहे।

कांगेस सेवादल के तत्वाधान में ध्वजारोहन कार्यक्रम-
पूज्य बापू महात्मा गांधी चौक में सुबह 7:30 को कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में आशीष सिंह (सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छग.)ने ध्वजारोहण कर तिरंगा झंडा को सलामी दें कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने इस अवसर पर नगरवासी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप ताम्रकर(उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस सेवादल छग.) द्वारा किया गया।कार्यक्रम स्थल में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

तत्पश्यात शहर के हृदय स्थल पर स्थित जनपद मिडिल स्कूल में ध्वजारोहण किया गया।

कृषि उपज मंडी कार्यालय व
जनपद पंचायत तखतपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम पश्यात नगर पालिका में ध्वजारोहण कार्यक्रम का क्रम चला…

ध्वजारोहण करते मुख्यतिथि- आशीष सिंह ठाकुर

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद में मुख्यातिथि आशीष सिंह ने ध्वजारोहण किया।जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय द्वारा,ध्वजारोहण के पश्चात मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास,उपाध्यक्ष वंदना बाला ठाकुर सहित समस्त वार्ड पार्षद की गरिमामयी उपस्थिति रही।
तखतपुर नगर पालिका परिषद cmo शीतल चन्द्रवंशी सहित नगरपालिका के समस्त अधिकारी,कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

शहीद स्मारक में ध्वजारोहण-

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आशीष सिंह ठाकुर द्वारा,अध्यक्ष मद द्वारा निर्मित शहीद स्मारक चबूतरा जीणोद्धार का लोकार्पण किया गया।तत्पश्यात शहीद स्मारक में झंडारोहण किया गया।व शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमे प्रगति की उस मंजिल तक पहुचना है,जिसका सपना हमारे उन सेनानियों ने देखा था।हमे उनके आदर्शों पर चलते हुए अपने शहर,अपने प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना होगा।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास और अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती वंदना बाला सिंह जी सहित विशिष्ट अतिथि में टेकचंद कारड़ा,श्रीमती परमजीत हरविंदर हुरा,लक्ष्मी प्रसाद यादव,बिहारी देवांगन,अब्दुल मुकीम अंसारी,कैलाश देवांगन,सुनील आहूजा,राजू ठाकुर उपस्थित रहे।

शास.इंद्रा कन्या उच्च.माध्य शाला में ध्वजारोहण

कोटला मैदान में स्थित शास.इंद्रा कन्या उच्च.माध्य शाला में मुख्यातिथि आशीष सिंह के कर कमलों से ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में प्राचार्य एन के दुबे सहित समस्त शिक्षक समुदाय उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन व्याख्याता जितेंद्र शुक्ला द्वारा किया गया।

सेवा सहकारी समिति मर्यादित,रामनगर टिकरी पारा में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्यातिथि आशीष सिंह ठाकुर जी रहे।कार्यक्रम संचालन अशोक ठाकुर जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में समिति के संस्था प्रबंधक लखनलाल धनकर,अध्यक्ष शिवकुमार ठाकुर,उपाध्यक्ष बच्चु राम यादव,उपाध्यक्ष बिमला बाई ठाकुर सहित समस्त संचालकगण उपस्थित रहे।

महामाया चौक में ध्वजारोहण-

महामाया चौक में 72वा गणतंत्र दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाया गया।महामाया चौक में आशीष सिंह ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण पश्यात,महामाया मित्र मंडली द्वारा तिरंगा यात्रा सहित बाइक रैली का आयोजन किया गया।जिसमें आशीष सिंह ठाकुर जी सम्मिलित हुए और ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा के प्रत्यक्ष गवाह बने।

शास.जे एम पी बालक उच्च.माध्य शाला में मुख्यातिथि आशीष सिंह के ध्वजारोहण पश्च्यात,गणतंत्र दिवस झंडारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती हेमलता पांडेय,प्रधानपाठक संजय सोनी सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे,कार्यक्रम संचालन श्रीकांत मिश्रा द्वारा किया गया।

तखतपुर में 72वा गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन हुवा।आशीष सिंह ठाकुर (सचिव प्रदेश कांगेस कमेटी छग) द्वारा नगरवासी को 72वे गणतंत्र दिवस की बधाई दिया गया।इसी के साथ सभी लोगो से स्वस्थ् संविधान के निर्माण में भूमिका निभाते हुए एक अच्छा भारतीय नागरिक बनने की अपील किया गया।

गणतंत्र दिवस उक्त कार्यक्रम में- जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय,नपा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा श्रीवास,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुन्ना श्रीवास,घनश्याम शिवहरे,मुकीम अंसारी,जगजीत सिंग मक्कड़,असरफ वनक,शिवबालक कौशिक, ओमप्रकाश,हरविंदरसिंग हूरा,राजवीर,कैलाश देवांगन,लक्ष्मी यादव,सुनील आहूजा,विमला जांगड़े,घनश्याम जांगड़े,नट्टू जायसी,अभिषेक पांडेय,मोहित राजपूत,सुनील जांगड़े,बिहारी देवांगन,चंद्रप्रकाश देवांगन,बबलू गुप्ता,पवन पांडेय,साबिर जायसी,मंजितसिंग,जितेंद्रराज,शैलेंद्र निर्मलकर,यावेंद्र बैस,आशीष कौशिक सहित अन्य निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।­

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …