“छ ग ब्यूरोचीफ पी बेनेट
कुर्मी युवा क्रांति मंच कबीरधाम (महली -पंडरिया )ने किया नेत्रदान और वृक्षारोपण ”
आज दिनांक 1 sep 2019 को बघर्रा, में कुर्मी युवा क्रांति मंच का मासिक सामाजिक बैठक रखा गया। उक्त बैठक मे प्रत्येक गांवो मे समाज के कक्षा एक से पाचवीं तक के बच्चों की ट्यूशन क्लास की व्यवस्था करने तथा उनके पेरेंट्स को शिक्षा के प्रति जागरूक करने, सदस्यता अभियान के अंतर्गत आठ नये सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण कर कुर्मि युवा क्रांति मंच के आदर्श वाक्य शिक्षा,जागरूकता एवं सद्भावना को चरितार्थ करने का संकल्प लिया तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी समिति ने पिछले साल रक्तदान कैम्प का भी आयोजन किया जिसमें समिति के 28 सदस्यों ने रक्त दान किया था। पर्यावरण को संतुलित रखने की कडी मे हमारी समिति के सदस्य श्री दुर्गेश चंद्राकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे शासकीय हाई स्कूल भवन बघर्रा, के सामने नीम का एक पेड़ लगाते हुए उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे 25 अगस्त से 8 सितंबर 19 तक नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम, जिसके अतंर्गत नेत्रदान करने, लोगों मे जागरूकता फैलाकर
कुर्मी युवा क्रांति मंच कबीरधाम (महली-पंडरिया) के 30 सदस्यों ने नेत्रदान करने का फार्म भरकर नेत्रदान करने का संकल्प लिया जिनमे – दिनेश चंद्राकर, मनोहर चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर, भरत चंद्राकर, कमलेश कश्यप, नेतराम चंद्राकर (महली) लोकेश चंद्राकर, ललित चंद्राकर, गजपाल चंद्राकर, सुनील चंद्राकर(दुल्लापुर)
धुनीराम चन्द्राकर, सुरेश चंद्राकर, रामफल चंद्राकर, राकेश कुमार चंद्राकर, संजय चंद्राकर,बलराम चंद्राकर(बघर्रा), हुकुमचंद गबेल ( भुवालपुर),
अश्विन चंद्राकर(रेंगाबोड़)
रवि चंद्राकर, गोकुल चंद्राकर, सहदेव चंद्राकर, नित्यानंद चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, गोविन्द चंद्राकर, कपिल चंद्राकर, रमलेश चंद्राकर( खरहट्टा), नरेशचंद्राकर( घुरपेंड्री)
सुमंत चन्द्राकर, मनीष कश्यप रोहन चंद्राकर(धोबघट्टी) शामिल है तथा विद्याचंद्राकर(पडकीकला), लेखराज चंद्राकर(नेऊरगांव) राजेश चंद्राकर(छीतापार)
रामावतार(महका) दिनानाथ चंद्राकर,श्याम बिहारी चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर (महली), सुरेश चंद्राकर, हरि चंद्राकर(तोरला नवापारा)बैठक मे शामिल थे।