छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर श्री एल्मा ने दी आरबीसी 6-4 के तहत मृत 6 व्यक्तियों के वारिसों के लिए 24 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति
मुंगेली 28 जनवरी 2021 // कलेक्टर पी. एस एल्मा ने आरबीसी 6-4 के तहत विभिन्न कारणों से मृत 6 व्यक्तियों के वारिसों के लिए प्रति व्यक्ति चार लाख रूपये की मान से 24 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होने तहसील मुंगेली के ग्राम चकरभठा के धनेश्वरी साहू की विच्छू के दंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री दुष्यंत साहू ग्राम निरजाम के श्रीमति दुरपति के आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री होलीराम साहू, ग्राम सोनपुरी (बांकी) के श्री भरत निषाद के तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस कुंती बाई, ग्राम धरमपुरा के रमेश श्रीवास एवं उनकी पत्नी मृतिका नर्बदिया बाई की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम नाबालिक वारिसों, तहसील पथरिया के ग्राम लौदा के श्री दीपक कुमार नेताम के तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री गोपाल नेताम और ग्राम जगताकापा के श्री समीर धु्रव के विच्छू के दंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री राजपाल धु्रव के लिए क्रमशः 4-4 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है।