छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
कलेक्टर ने जारी किए जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु दिशा निर्देश
सदस्यों के निर्वाचन के लिए सम्मेलन 17 फरवरी को
मुंगेली 29 जनवरी 2021 // छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति अधिनियम के तहत कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने जिला योजना समिति मुंगेली के सदस्यों के निर्वाचन हेतु दिशा-निर्देश जारी किये है। जारी दिशा-निर्देश के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सात सदस्यों का निर्वाचन जिला पंचायत मुंगेली के निर्वाचित सदस्यों में से उन्ही के द्वारा किया जाएगा तथा नगरीय क्षेत्र के लिए 01 (एक) सदस्य का निर्वाचन नगर पालिका समूह (न.पा. मुंगेली) के निर्वाचित सदस्यों में से उन्ही के द्वारा निर्वाचन किया जाएगा। सदस्यों के निर्वाचन के लिए सम्मेलन 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिला कलेक्ट्रोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में होगी। निर्वाचन हेतु अधिसूचना का प्रकाशन 29 जनवरी तथा मतदाता सूची का प्रकाशन 2 फरवरी 2021 को होगा। इसी तरह 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों हेतु और दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक नगरीय क्षेत्रों हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। इसी प्रकार 17 फरवरी को ही प्रातः 11 बजे से 11.30 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों के लिए और दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तक नगरीय क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र की सवीक्षा, सवीक्षा उपरांत प्रातः 11.30 बजे से 12 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यार्थियों तथा 3.30 बजे से 04 बजे तक नगरीय क्षेत्रों के अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 17 फरवरी को ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रातः 12 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा नगरीय क्षेत्र के लिए शाम 4 बजे से 4.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। यदि आवश्यक हो तो मतदान 17 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक और नगरीय क्षेत्रों के लिए शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 17 फरवरी को ही मतदान समाप्ति के पश्चात् की जाएगी।
ISB24NEWS Online News Portal

