Breaking News

यातायात पुलिस द्वारा टोल प्लाजा में भारी वाहन चालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण एवं यातायात प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम*

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

यातायात पुलिस द्वारा टोल प्लाजा में भारी वाहन चालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण एवं यातायात प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम*

   बिलासपुर,:-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के बारवें दिव के कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल एवं पुलिस अधीक्षक यातायात सत्येंद्र पांडे के निर्देश में माह भर , प्रतिदिन यातायात जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा हैं।

*इसी कड़ी में आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को हिर्री थाने के पास भोजपुरी टोल प्लाजा में हाईवे पर चलने वाले भारी वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर व यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, यातायात पुलिस एवं ट्रक मालिक संघ के संयुक्त रूप से किया जावेगा।*

*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिवस में भारी वाहनों चालको के लिए टोल प्लाजा में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य नेत्र शिविर के आयोजन में वाहन चालको एवं परिचालकों का नेत्र परीक्षण में 107 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 07 वाहन चालकों को दृष्टि दोष पाए उपचार व उचित देख भाल की सलाह दी गई एवं उनके वाहन स्वामी को अवगत कराया गया, साथ ही 97 वाहन चालक सामान्य दृष्टि पाए गए,वाहन चालकों को हिदायत दी की आंखों का विशेष ध्यान रखें ताकि वाहन सावधानी पूर्वक चला सके, अपनी एवं दूसरों की जीवन की सुरक्षा करते हुए महान चला सके।

*आज के शिविर में तिफरा यातायात के प्रभारी प्रमोद किस्पोट्टा की उपस्थिति में सहायक उपनिरीक्षक सतीश पांडे द्वारा शिविर में आने वाले सभी चालकों को यातायात जागरूकता प्रदान करते हुए, यातायात संकेतों की जानकारी एवं अन्य लाभदायक यातायात नियमों को बहुत ही प्रभावी ढंग से बताया गया एवं माय एफएम 94.3 आरजे नूपुर में भी वाहन चालकों को मनोरंजक ढंग से यातायात की जानकारी दी।*

*स्वास्थ्य, नेत्रा परीक्षण शिविर व यातायात जागरूकता कार्यक्रम में यातायात पुलिस के अधिकारी जवान व ट्रक मालिक संघ के अशोक श्रीवास्तव, अब्दुल हमीद राजकुमार सुखवानी, मेवालाल चौहान, आशीष पाल , शशिकांत केसरी का सहयोग रहा।*

*कल दिनांक 30 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूली बसों का मेडिकल एवं वाहन पत्रों की जांच शिविर एवं बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड मैदान पर प्रातः 10:30 बजे रखा गया है, जिसके प्रभारी राकेश चौबे निरीक्षक एवं निरीक्षक प्रवीण राजपूत एवं परिवहन विभाग की टीम रहेगी।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …