Breaking News

120 किलो गांजा तस्करी करते 6 युवक गिरफ्तार,, लक्जरी वाहनो,से करते थे गांजा की तस्करी

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

120 किलो गांजा तस्करी करते 6 युवक गिरफ्तार,, लक्जरी वाहनो,से करते थे गांजा की तस्करी

बिलासपुर:-थाना रतनपुर के थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग लग्जरी वाहनों का प्रयोग कर उड़ीसा से गांजा का परिवहन मध्य प्रदेश की ओर से जा रहे हैं कि सूचना से उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी एवं साइबर सेल को अवगत करा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर कार्रवाई हेतु एक विशेष टीम गठित की गई

इनके द्वारा बिलासपुर जिले के क्षेत्रों से लेकर विभिन्न मार्गों में अलग-अलग पार्टी लगाए हुए साइबर सेल की टीम के द्वारा दी गई लगाई गई विशेष टीम के द्वारा बिलासपुर रायपुर हाईवे रोड के पास घेराबंदी कर दो वाहनों में सवार युवकों को वाहन से उतारकर वाहनों की तलाशी ली तलाशी के दौरान एवं 1 क्विंटल 20 kg गांजा बरामद किया गया सभी 6 युवकों के विरुद्ध गांजे का परिवहन तस्करी पर नारकोटिक्स एक्ट धारा 20 b कमके तहत कार्यवाही किया गया
   

यह है गांजा  तस्कर

मोहम्मद यूसुफ पिता मोहम्मद हाजी उम्र 23 साल पेंड्रा रोड़ जीपीएम ,, मंगल साहू पिता शिवरतन साहू उम्र 34 वर्ष घुंनघुटी जिला उमरिया मध्यप्रदेश, प्रशांत सेन पिता महेंद्र कुमार सेन 19, रीवा मध्यप्रदेश,
दीपक तिवारी पिता सुनील तिवारी उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 1 गौरेला जी पीएम ,
रवि साहू पिता धनपत साहू 26 कोतमा मध्यप्रदेश, सतीश गुप्ता पिता रामअवतार गुप्ता उम्र 30 वर्ष साकिन कोतमा मध्य प्रदेश

      कार्यवाही टीम

निरीक्षक हरविंदर सिंह,निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक यूएन शांत कुमार,, अजय बारे, हेमंत सिंह, सोनू पाल, तदबीर पोरते, दीपक उपाध्याय, सरफाज, जय साहू , विकास यादव,संजीव जांगड़े, गोविंद शर्मा मुकेश वर्मा, दीपक यादव, अविनाश पांडेय

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …