जीवन में जितना महत्त्व पढ़ाई का है उतना ही खेल का भी है – अजय यादव *छिरहाकापा में प्रदेश स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता समपन्न हुई*

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,,

जीवन में जितना महत्त्व पढ़ाई का है उतना ही खेल का भी है – अजय यादव

*छिरहाकापा में प्रदेश स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता समपन्न हुई*

तखतपुर के समीप ग्राम छिरहाकापा (पूरा) में प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न ग्रामो से 25 कबड्डी टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतिययोगिता की शुभारंभ श्री हनुमान जी महाराज जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में जितेंद्र पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य व कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय यादव जनपद सदस्य प्रतिनिधि भाजपा नेता ने किया । उसके बाद खिलाड़ियो एवं ग्राम वासियो को संबोधित करते हुए अजय यादव ने कहा कि जीवन में जितना महत्त्व पढ़ाई का है उतना ही खेल का भी है। जब युवा का मन पढ़ाई से थक जाता है तो वह खेल के माध्यम से अपना मन ठीक करता है।खेल से हमारा शरीर स्वास्थ्य व् मजबूत रहता कबड्डी का खेल सबको आपसी प्रेम और मित्रता का संदेश देता है खेल के माध्यम से हारे हुए या जो खेल से आउट हुए खिलाडी को वापस लाने के लिए शेष खिलाडी संघर्ष करते है और एकता का परिचय देते हैं।

फुलवारी की टीम ने लगातार 5 मैच खेलकर फाइनल में खरगहना को हराकर इस प्रतिययोगिता का ख़िताब अपने नाम कर लिया जिसमें 11111 रुपये की राशि सत्येंद्र पोर्ते सरपंच द्वारा दिया गया तथा खरगहना ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 7777 रुपये की राशि भागीरथी ध्रुव के द्वारा दिया गया। बेलापन ने साल्हेकापा को पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त कर 5555 रुपये की राशि अजय यादव जनपद सदस्य प्रतिनिधि के द्वारा दिया गया और चतुर्थ स्थान पर छिरहाकापा ने मोढ़े को पराजित कर जीत हासिल कर 3333 रुपये की राशि अनुराग शर्मा उपसरपंच के द्वारा दिया गया । इस प्रतिययोगिता में बेस्ट रेडर का सम्मान भी दिया गया। अंतिम में सभी टीम के खिलाड़ियों को मैडल दिया गया।

इस आयोजन में जितेंद्र पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य अजय यादव जनपद सदस्य प्रतिनिधि भाजपा नेता सत्येंद्र पोर्ते सरपंच ग्राम पंचायत पूरा अनुराग शर्मा बिहारी देवांगन चंद्र प्रकाश देवांगन सुनील जांगड़े भागीरथी ध्रुव विक्की यादव राजा यादव दौलत राजपूत गोलू साहू अमरजीत साहू अश्वनी साहू रवि यादव रामकुमार साहू जी साहू बलदाऊ साहू चंदन मार्को दानी ध्रुव रामचरण मार्को कली मार्को करन यादव पिंटू यादव व ग्राम पंचायत के पंचगण एवं ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा ।।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …