पुलिस सतर्कता से एटीएम में चोरी होते बचा,, चोरों का प्रयास हुआ असफल,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

पुलिस सतर्कता से एटीएम में चोरी होते बचा,, चोरों का प्रयास हुआ असफल,,
मुंगेली:-पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि में ग्राम बैतलपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के अंदर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। जिसमें से दो व्यक्ति तलवार जैसा हथियार रखे थे,जो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गये तथा एक व्यक्ति जिसके हाथ में इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन था। वह पकड़ा गया जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम मकुन्दा यादव पिता ध्वजाराम निवासी रमतला थाना सरगांव का रहने वाला बताया तथा एटीएम काटकर पैसा चोरी करने के उद्देश्य से एटीएम के अंदर घुसना स्वीकार किया तथा अपने फरार साथियों का नाम केवल वर्मा व रवि राजपूत निवासी रमतला थाना सरगांव का रहने वाला बताया जो एटीएम के कैमरे को घुमाकर एटीएम में प्रवेश किये थे । पकड़े गये मकुन्दा यादव को थाने लाकर पूछताछ किया गया है तथा उसके फरार साथियों के धरपकड़ के लिये पुलिस पार्टी रवाना किया गया था,जो फरार आरोपी केवल वर्मा को ग्राम रमतला से पकड़ा गया है एवं रवि वर्मा फरार है जिसका पता तलाश जारी है । पकड़े गये आरोपियों के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन,एक तलवार एटीएम के टूटे हुये हिस्से के साथ आरोपियों के विरूद्ध धारा 457,511,34 भादवि एवं लोक संपत्ती निवारण अधिनियम की धारा 3,4 तथा 25 आर्स एक्ट के तहत दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है ।

पेट्रोलिंग टीम से मिलता है अनेक घटनाओं के जानकारी,,

सरगांव पुलिस के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग किया जाता है यही वजह है कि पुलिस की सक्रियता से आरोपी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही कानून के गिरफ्त में आ गए और पहुंच गए सलाखों के पीछे गौरतलब हो कि सरगांव पुलिस टीम के द्वारा इसके पहले भी पेट्रोलिंग के दौरान कई आरोपियों की धड़पकड़ की है और बड़े वारदातों को रोकने में सफल हुए है आज के इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा,सहा.उप.निरीक्षक रोहित डहरिया, प्रधान आरक्षक मनोज ठाकुर,आरक्षक धर्मेंद्र यादव,बबलू पन्द्राम,परमेश्वर ध्रुव की अहम भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …