छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ तख़तपुर। कार्यालय में अध्यक्ष दिलीप तोलानी का मानाया गया जन्म दिवस,,

छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ तख़तपुर। कार्यालय में अध्यक्ष दिलीप तोलानी का मानाया गया जन्म दिवस,,

तख़तपुर:- छःग श्रमजीवी पत्रकार संघ तख़तपुर में संघ के सदस्यों ने अध्यक्ष दिलीप तोलानी के जन्म दिवस को केक काटकर सेलिब्रेट किया गया,, इस मौके पर सदस्यों ने बुके व मुह मीठा कराकर सम्मान कर उज्जवल भविष्य की कामना की,


इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप तोलानी ने समस्त सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि,,आज का जन्म दिवस मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण पल है जो पत्रकार भाइयों के द्वारा मुझे जो प्यार, व सम्मान दिया गया जिसे मैं सदा समरण रखूंगा,, तथा उन्होंने चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों के कार्य व फर्ज पर रौशनी डालते हुवे कहा कि एक पत्रकार को जनहित के उत्थान के दिशा मे कार्य करना चाहिए,, न कि चाटुकार बनकर पत्रकार के दायित्यों पर कालिख पोतकर नाम मात्र के पत्रकार बनकर एक ब्यवसाय के अधीन होकर चौथे स्तंभ के महत्व को भूल जाये,, आज हमें संकल्पित होने की आवश्यकता है जिसे एक मत होकर श्रम जीवी पत्रकार संघ के उद्देश्यों के पूर्ति करते हुवे तख़तपुर में प्रेम, व एकता, तथा पत्रकार के महत्वपूर्ण भूमिका के झंडा गाड़कर नगर व देश के नाम रोशन कर सके,, तत्पश्चात उपाध्याय पी बेनेट ने दिलीप तोलानी को गले लगाकर उनके द्वारा कहे गए सभी बातों पर समर्थन ब्यक्त करते हुवे बधाई दिया,, इस दौरान सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया,,
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जिला उपाध्यक्ष मंजीत सिंह चंचल, अध्यक्ष दिलीप तोलानी,,उपाध्यक्ष पी बेनेट, सचिव अभिषेक सेमर,सहसचिव राजेन्द्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजेश सोनी,, सलाहकार राकेश मिश्रा,,वरिष्ठ पत्रकार टेकचंद कारडा, गोविंद सिंगरौल, विजय वैष्णव, संजीव पांडेय,  अमरचंद  शर्मा, ,, ब्लॉक्    अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे।   राजू ठाकुर कि विशेष उपस्थिति रही

 

,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …