छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
हाई स्कूल और हायर सेंकेण्डरी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा व्यवसायिक प्रशिक्षण
मुंगेली 03 फरवरी 2021// कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिले में संचालित सभी आईटीआई, बी.आर. साव. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी और पथरिया तथा लावलीहुड काॅलेज के प्राचार्य एवं जिला रोजगार अधिकारी की बैठक ली। बैठक में उन्होने कहा कि हाई स्कूल और हायर सेंकेण्डरी की परीक्षा पास होने के बाद अधिकांश विद्यार्थियों में रोजगार प्राप्त करने की ललक होती है। ऐसे विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि उनका प्रशिक्षण उन्हे रोजगार प्राप्त करने में सहायक हो।
बैठक में कलेक्टर एल्मा ने कहा कि हाई स्कूल और हायर सेंकेण्डरी में अध्यनरत् विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), कौशल विकास प्राधिकरण के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में उन्होने वहां संचालित टेªडो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा ट्रेक्टर मेकेनिंक, मेंशन के अंतर्गत मार्बल टाईल्स, मोटर वाइंडिंग, एसी एवं रेफ्रिजरेटर मरम्मत, इलेक्ट्रेशियन और कृषि यंत्री के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभवना है। इस संबंध में उन्होने प्रशिक्षण के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज और कृषि विभाग के उपसंचालक डी.के. ब्यौहार भी मौजूद थे।