छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
4 फरवरी अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस जिला चिकित्सालय में आयोजित
मुंगेली 04 फरवरी 2021// राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ जिला (एन.सी.डी) अंतर्गत 04 फरवरी 2021 अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवसश् प्रातः 09 बजे से 02 बजे तक जिला चिकित्सालय मुंगेली में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 58 लोगों का स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण किया गया। जिसमें 02 मुख कैंसर, 02 स्तन कैंसर, 02 ग्रीवा कैंसर, 07 उच्चरक्तचाप, 02 मधुमेह के लोगों का जांच किया गया है। इस तारतम्य में जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस” का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम. डी. तेंदवे के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उत्कर्ष तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. कमलेश खैरवार, जिला नोडल अधिकारी (एनसीडी) डॉ. शिव पाल सिंह सिदार सहित चिकित्सा विभाग के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।