16 वर्षीय नाबालिक लडक़ी के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या करने वाले अपराधियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही हेतु,, नारी शक्ति संगठन,, तेजस्वनी ने कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन,,

छःग ब्यूरो चीफ पी  बेनेट

:-नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” ने कोरबा जिले के लेमरू क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिक पहाड़ी कोरवा बालिका से सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने वाले अपराधियों एवं पहाड़ी कोरवा पिता तथा 4 वर्षीय पोती की हत्या करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही कर सज़ा दिलाने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन” .. “तेजस्विनी” नारीशक्ति संगठन की सदस्याओं ने कलेक्टर एवं एस.पी. से महिलाओं की पूर्ण सुरक्षा हेतु पर्यटन एवं दर्शनीय स्थलों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की माँग की” ..

  कोरबा:-अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” कोरबा जिला इकाई की पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कोरबा जिले के लेमरू क्षेत्र में दिनाँक 29 जनवरी 2021 को 16 वर्षीय नाबालिग पहाड़ी कोरवा बालिका से सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने वाले अपराधियों एवं उसके पहाड़ी कोरवा पिता और 4 वर्षीय पोती की हत्या करने वाले बर्बर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु दिनाँक 4 फरवरी 2021 को कोरबा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर माँग की । नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” की पदाधिकारी- स्मिता सिंह , दीपक भास्कर , माधवी नायडू, नाज़ खान , मनीषा पॉल , ममता राजपूत आदि सदस्याओं ने कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल तथा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा के नाम ज्ञापन सौंप कर कोरबा जिले में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के ऊपर निरन्तर घटित हो जघन्य अपराधों पर तत्काल रोक लगाने तथा महिला अपराधों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की । “तेजस्विनी” नारीशक्ति संगठन की पदाधिकारियों ने कलेक्टर से कोरबा जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं दर्शनीय स्थलों – सतरेंगा , देवपहरी , बुका जलविहार, टिहरीसरई, गोल्डन आईलैंड , बांगो डैम , झोरा घाट , चैतुरगढ़ , मड़वारानी, सर्वमंगला मंदिर , कनकी धाम सहित अन्य प्रमुख स्थानों में तथा इन सभी प्रमुख स्थलों के आने-जाने वाले मार्गों में सीसीटीवी कैमरा तत्काल लगाए जाने की मांग की हैं । नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” ने किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के ऊपर होने वाले आपराधिक घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए ऐसे घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषी अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की हैं । नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” की पदाधिकारियों को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  प्रियंका ऋषि महोबिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने आश्वासन दिया हैं कि पहाड़ी कोरवा बालिका से सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने वाले सभी अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावेगी । एडीएम  प्रियंका ऋषि महोबिया ने नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” की पदाधिकारियों को आश्वस्त किया हैं कि शीघ्र ही जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जावेगा । अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” तथा “राष्ट्रीय वन्देमातरम”- राष्ट्र प्रथम अभियान ,भारत जनशक्ति संगठन, भारत युवाशक्ति संगठन ने जिले के प्रबुद्धजनों एवं आम नागरिकों से किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के ऊपर आये दिन घटित हो रहे अपराधों के विरुद्ध जागरूक होकर आवाज़ बुलंद करने की अपील की हैं ।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

ग्राम गोइन्द्री में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम गोइन्द्री में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन …