छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बीमार और घायल पशु-पक्षियों की उपचार हेतु चिकित्सा सुविधा केंद्र की होगी स्थापना – राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मंहन्त रामसुन्दर दास
जिला पशु कू्ररता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न
मुंगेली 05 फरवरी 2021// छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मंहन्त श्री रामसुन्दर दास अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज जिला मुख्यालय मुंगेली पहुॅचे और यहां जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आयोजित जिला पशु कू्ररता निवारण समिति की बैठक लेकर पशु कू्ररता निवारण के संबंध में की जा रही कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुन्दर दास ने कहा कि सभी पशु-पक्षी आदि प्राणी के प्रति सहानुभूति रखना प्रत्येक भारतीय नागरिक का मौलिक कर्तव्य है। उन्होने कहा कि पशुओं एवं कुक्कुट के परिवहन का कोई भी तरीका जिसमें उन्हे परेशानी दर्द एवं पीड़ा हो एक दण्ड़नीय अपराध है। उन्होने कहा कि कुक्कुट को उल्टा लटकाकर मोटर साईकिल से परिवहन किया जाता है। इस संबंध में उन्होने परिवहन कर्ता को कम से कम तीन बार समझाईश देने की बात कहीं। समझाईश का पालन नहीं करने पर उन्होने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होेने कहा कि राज्य शासन के महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के तहत पशु धन के संरक्षण और संर्वधन के लिए प्रदेश में बड़ी संख्या में गोठान का निर्माण किया गया है। गोठान स्थापित होने से पशुओं में होने वाली दुघर्टना में कमी आई है और पशु धन के संरक्षण और संर्वधन में मजबूती आई है। बैठक में गो आयोग के अध्यक्ष रामसुन्दर दास ने कहा कि उपचार के अभाव में बीमार और घायल पशु-पक्षियों को अपनी जान गवानी पड़ती है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उन्होने बीमार और घायल पशु-पक्षियों की उपचार हेतु जिले में चिकित्सा सुविधा केंद्र और मृत पशुओं के लिए मुक्तिधाम निर्माण करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने घुमन्तू पशु धन के लिए गौ अभ्यारण स्थापना की भी बात कहीं। इसके लिए उन्होने कम से कम 50 एकड़ क्षेत्र चिन्हाकित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने वाहनों के माध्यम से पशुओं के अवैध परिवहन करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने पशुओं के अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए संबंधित वाहन को राजसात करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने जिले में पशु संरक्षण के संबंध में की जा रही कार्यो के संबंध में जानकारी दी और राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मंहन्त रामसुन्दर दास के निर्देशों को पालन करने की बात कहीं। बैठक में विकास खण्ड लोरमी के ग्राम मलकछरी गौशाला के अध्यक्ष सुरेश वैष्णव, विकास खण्ड़ मुंगेली के ग्राम पडरभट्ठा स्थित छत्तीसगढ़ जीव रक्षा एवं गौसेवा शोध संस्थान के सचिव श्री अजय चोपडा और धनगावं गौशाला के अध्यक्ष रामकुमार सिंह परिहार, प्रतिष्ठित नागरिक सागर सिंह बैस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी.डी. तिर्की, पशु कू्ररता निवारण समिति के मनोनित सदस्य रामशरण यादव, संतोष यादव, श्री वशुदेव, श्री दीनानाथ उपाध्यय, उपंसचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. ए.के. मरकाम उपस्थित थे।