छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
राजीव गांधी शिक्षा मिशन
जिला स्तरीय 05 दिवसीय टीचर नीड एनालायसीस आॅनलाईन प्रशिक्षण आयोजित
मुंगेली 09 फरवरी 2021// राजीव गांधी शिक्षा मिशन (समग्र शिक्षा), जिला- मुंगेली (छ.ग.) में जिला स्तरीय 05 दिवसीय टीचर नीड एनालायसीस ट्रेनिंग आॅनलाईन (वर्चुअल) 04 से 06 एवं 09 फरवरी 2021 तक आयोजित किया गया। आॅनलाईन प्रशिक्षण के प्रारंभ जिला मिशन समन्वयक वी.पी. सिंह एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक अशोक कश्यप के द्वारा किया गया। मास्टर टेªनर का दायित्व बी.आर.पी. (सीडब्लूएसएन) विकासखण्ड मुंगेली संजीव सक्सेना, विकासखण्ड पथरिया प्रिया यादव एवं विकासखण्ड लोरमी से रवि प्रसाद लहरे के द्वारा निर्वहन किया गया। समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत मुंगेली जिले में कक्षा 1 ली से 8 वीं तक विभिन्न शालाओं में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्याओं तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर कर उनके शिक्षण प्रशिक्षण को उपयोगी बनाने के लिए दिव्यांगतावार पाठ्यक्रम अनुकूलन, चिन्हांकन तथा समावेशी शिक्षा का नियोजन एवं प्रबंधन की अवधारणा से अवगत कराया गया। इसी तरह कक्षा पहली से आठवी तक के शिक्षको को भी आॅनलाईन (वर्चुअल) प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। जिसमें मुंगेली जिले के विकास खण्ड मुंगेली से 20, पथरिया से 20 एवं लोरमी से 20 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्री व्ही.पी. सिंह ने बताया कि आॅनलाईन प्रशिक्षण में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु दिव्यांगतावार पाठ्यक्रम अनुकुलन, पाठ्यक्रम पाठन विधि (कक्षा पहली) विषय- हिन्दी, पाठ्यक्रम पाठन विधि (कक्षा दूसरी) विषय- हिन्दी, राष्ट्रीय चिन्ह, व्यवसायिक कौशल, जोड़ एवं घटाने का शिक्षण, श्रवण बाधित बच्चों के संदर्भ में, अल्प दृष्टि बाधित बच्चों हेतु (एल.व्ही.) (सी.पी.) बच्चों का पाठ्यक्रम अनुकुलन, प्रमस्तिष्क अंगघात वाले बच्चों के लिए सह पाठ्यचर्चा गतिविधियाँ एवं वयस्कों के लिए जीवन कौशल के बारे बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर से सहायक राज्य परियोजना समन्वयक समावेशी शिक्षा श्यामा तिवारी ने लिंक में जुड़कर संबंधित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपने-अपने शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उचित अवसर देकर समाज के मुख्य धारा में जोड़ने हेतु प्रेरित किया। प्रशिक्षण के दौरान राजीव गांधी शिक्षा मिशन, जिला- मुंगेली से सहायक कार्यक्रम समन्वयक यू.के शर्मा, श्री पी.सी. दिव्य एवं श्री अशोक कश्यप के द्वारा माॅनिटरिंग कर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन ए.पी.सी. (आईड) अशोक कश्यप द्वारा किया गया।