स्वच्छता पखवाड़ा में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली,,

राजेश सोनी ,,

“स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्कूल में शिक्षको ने बच्चों के साथ मिलकर नगर में निकाली रैली।”

शिक्षाविभाग के आदेश के तहत प्रदेशभर के स्कूलो में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।विद्यालयो में 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलेगा।जिसके अन्तगर्त आज 3 सितम्बर को माध्य.शाला.उदयपुर जिला सरगुजा के स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने रैली का आयोजन किया गया।जिसमे नगर भ्रमण करके एवं विभिन्न गतिविधियों द्वारा जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।शिक्षको में अभिव्यक्त का आयोजन हुवा जिसमे संस्थाप्रमुख द्वारा छात्र छात्राओ को संबोधित कर जन जागरूकता के अन्तगर्त सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।रैली को शिक्षक दुर्गेश सोनी ने संबोधित कर स्वच्छ भारत,सुन्दर भारत,स्वच्छ स्कूल बनाने हेतु बल दिया।
रैली में संस्थाप्रमुख श्री अशोक कुमार सोनी एवं अन्य शिक्षक साथी दुर्गेश सोनी,श्रीमती सीमा सिंह,कु.अंजलि सरिता बड़ा,कु.शशिका एक्का,एकनाथ कुजूर का योगदान सराहनीय रहा।।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने वाले आरोपीगण पुलिस के गिरफ्त में

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने …