छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
*एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षकीय एवं गैरशिक्षकीय के विभिन्न पदों पर होगी भर्ती*
आवेदनो की जांच एवं परीक्षण हेतु अभ्यार्थी 15 फरवरी को मूल दस्तावेजों सहित कलेक्टर आगर सभा कक्ष में होंगे उपस्थित
मुंगेली 11 फरवरी 2021// आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा, लोरमी हेतु शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय आवश्यकता वाले पदो पर टी.जी.टी. एवं पी.जी.टी. के फ्रेश आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से (संपूर्ण विषयो की) विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन प्राप्त हुए है। जिसकी जांच एवं परीक्षण हेतु तिथी निर्धारित किया गया है। प्राप्त ऑनलाईन अभ्यार्थियों के आवेदनो की जांच एवं परीक्षण हेतु कार्यालय कलेक्टर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मुंगेली के द्वारा आगर सभाकक्ष में 15 फरवरी को समय 11 बजे तक अपने समस्त मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया है। नियत तिथी में अभ्यर्थी समस्त मूल दस्तावेजों सहित कार्यालय में उपस्थित नही होने की स्थिति में आवेदन को निरस्त करते हुए उस पर विचार नही किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यार्थियों की होगी। परीक्षण व सत्यापन में आने जाने पर यात्रा भत्ता नही दिया जाएगा।
ISB24NEWS Online News Portal

