राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट-9691067366...
विधानसभा स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का ऐतिहासिक आयोजन,सकरी टीम बनी विजेता,वही पेंडारी टीम उपविजेता घोषित…..
122 पंचायत और 6 नगरीय टीम के 128 टीम मैदान में उतरे..
1450 खिलाड़ियों ने लिया भाग…
हजारो की संख्या में उमड़ा जन सैलाब…..
शहर के इतिहास में प्रथम आयोजन,बना रिकार्ड…
तखतपुर– स्व.बलराम सिंह ठाकुर स्मृति विधानसभा स्तरीय क्रिकेट,प्रतियोगिता का भव्य समापन तखतपुर जे एम पी कॉलेज के विशाल प्रांगण में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी थे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी मुख्यातिथि की आसंदी से तखतपुर क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में खिलाडी हारने के बाद,जीतने के लिए जिस प्रकार अथक प्रयास करता है,जो कोशिश होता है वो ही महत्वपूर्ण होता है।सबको असल जिंदगी में मिलजुल के आपसी भाईचारा के साथ रहना चाहिए।कॅरोनाकाल मे सामाजिक दूरी भी बनाना जरूरी है।लेकिन आत्मीय दूरी नही रखना है।आत्मीयता,सद्भावना और प्रेम सबमे होनी चाहिए।गाँव मे जो प्रतिभा है उन्हें सामने लाया जाए।तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि ठाकुर जी द्वारा बहुत अच्छा प्रयास है।उन्होंने आयोजको को ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी।
विशिष्ठ अतिथि जयसिंग अग्रवाल जी (राजस्व मंत्री छग शासन) ने कहा कि तखतपुर विधायक रश्मि ठाकुर जी जब से विधायक बनी है।गाँव गाँव मे विकास कार्य करने के लिए,रायपुर के चाहे मंत्री हो या मुख्यमंत्री हो।उनके समक्ष अपनी मांगे रखती है,और मांगे मनवा भी लेती है।निश्चित तौर पर कोई भी जनप्रतिनिधी,अगर जागरूक है,तो अपने क्षेत्र के विकास के लिए लड़ता है और बधाई पाता है।जनता ने चुना है तो उनकी जवाबदारी है कि उनके विकास के लिए लोगो के सुख दुख में शामिल रहे।ये क्रिकेट का आयोजन आपने आप मे ऐतिहासिक है,इससे खिलाड़ी की प्रतिभा सामने आएगी।
बिलासपुर आई जी रतनलाल डांगी जी ने मंच से दर्शक दीर्घा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सबको याद रखना चाहिए कि आप ईश्वर के अंश है आपको कोई हरा नही सकता।जब तक आप खुद अंदर से नही हार जाते है।इसलिए आप हमेशा अपने बच्चों को मोटिवेट करे।किसी भी कार्य को करने से पहले पहले फोकस करे,उसमे संयमित रूप से निरंतरता होनी चाहिए।
तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि कॅरोना काल के समय जब हमलोग भ्रमण करते थे,तो देखते थे गाँव के बच्चे क्रिकेट खेल रहे है।तो श्रीमान जी के अंदर इच्छा जागृत हुई कि बच्चों के बीच जब कॅरोनाकाल की समाप्ति होती रहेगी तो एक क्रिकेट स्पर्धा ऐसी कराई जाएगी जो इन बच्चों के प्रतिभा को सामने लाने का अवसर होगा।इसके लिए 122 पंचायत टीमें भाग लेकर उत्साह वर्धन किया।इससे हम आयोजको को ये बात समझ मे आयी कि जब हम कोई भी कार्य करने आगे बढ़ते है तो अनेक हाथ सहयोग करने मिलते है।पता चलता है कि हमारी टीम कितनी बड़ी और मजबूत है।आयोजन की सफलता ये बता रही है कि तखतपुर विधानसभा के क्रिकेट को लेकर बहुत ज्यादा दिलचस्पी है।आज इस मैदान में हर व्यक्ति की उपस्थिति इस आयोजन को सफल बनाती है।
प्रतियोगिता के संयोजक ठाकुर आशीष सिंह जी(सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी)ने स्वागत उद्बोधन दिया।और प्रतियोगिता के स्वरूप के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।मंच संचालन विजय केशरवानी (जिला अध्यक्ष) द्वारा किया गया।
अंत मे आभार प्रदर्शन बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय द्वारा दिया गया।उनके द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर,उनकी प्रतिभा का निखार करना ही अपने आप मे बहुत ही सराहनीय व प्रसंशनीय कार्य है।प्रतियोगिता में क्रिकेट को जिस भव्यता के साथ आयोजको ने प्रस्तुत किया वो काबिले तारीफ है।तथा खिलाडियो ने जिस खेल भावना के साथ प्रतियोगिता को उनके अंजाम तक पहुचाया उनके लिए वो भी बधाई के पात्र है।
प्रतियोगिता का समापन मैच सकरी टीम और पेंडारी टीम के मध्य जे एम पी कॉलेज प्रांगण में खेला गया।स्पर्धा में सकरी टीम ने जीत हासिल कर प्रथम पुरस्कार और पुरस्कार राशि अपने नाम किया।विजेता टीम को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।उप विजेता पेंडारी टीम रही।मरहिकापा तीसरे नंबर पर रही।प्रतियोगिता में सुशांत कोरी मैन ऑफ द सीरीज और राजा श्रीवास मैन ऑफ द मैच रहे।
अतिथिगण में-
शैलेष पांडेय(बिलासपुर विधायक),बैजनाथ चंद्राकर(अपेक्स बैंक अध्यक्ष),अरुण चौहान(जिला प.अध्यक्ष),दिलीप लहरिया(पूर्व विधायक),रतनलाल डांगी(आई जी बिलासपुर),डॉ प्रदीप सिहारे,अशोक अग्रवाल(नागरिक बैंक अध्यक्ष),विजय केशरवानी(जिला अध्यक्ष),प्रमोद नायक(शहर अध्यक्ष),रामाधार कश्यप(पूर्व सांसद राज्यसभा),नगरनिगम सभापति शेखनजरुद्दीन,प्रदीप ताम्रकर,डॉ रवि सोनी(जनपद सदस्य),नरेश श्रीवास,राजेन्द्र शुक्ला(विधायक)
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति-
जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय,नपा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा श्रीवास,राजेश्वरी कौशिक(जनपद सदस्य),वंदना सिंह ठाकुर(नपा.उपाध्यक्ष),दिव्या मिश्रा(जनपद सदस्य),जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुन्ना श्रीवास,घनश्याम शिवहरे,मुकीम अंसारी,जगजीत सिंग मक्कड़,असरफ वनक,शिवबालक कौशिक, ओमप्रकाश,हरविंदरसिंग हूरा,राजवीर,कैलाश देवांगन,लक्ष्मी यादव,सुनील आहूजा,विमला जांगड़े,घनश्याम जांगड़े,नट्टू जायसी,अभिषेक पांडेय,मोहित राजपूत,सुनील जांगड़े,बिहारी देवांगन,चंद्रप्रकाश देवांगन,बबलू गुप्ता,पवन पांडेय,साबिर जायसी,
कृष्णा तिवारी,उमर कुरैशी,अंजल द्विवेदी,अश्वनी कौशिक,अमित शर्मा,दीपक त्रिपाठी,राजेश पंत,राजेन्द्र कौशिक,केशव शर्मा,रामभुवन यादव,मंजितसिंग,जितेंद्रराज,शैलेंद्र निर्मलकर,यावेंद्र बैस सहित भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।