राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट…..
श्री राम मंदिर निधि समर्पण का द्वितीय चरण 12 फरवरी…..
बिलासपुर-पूरे देश भर में अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम लला जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु निधि समर्पण अभियान जोर शोर से प्रारंभ है,इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रांत में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक निधि समर्पण अभियान बहुत ही उल्लास के साथ संपन्न हुआ और बड़ी संख्या में राम भक्त विभिन्न माध्यमों से इस समर्पण अभियान में जुड़े जिसमें 1 जनवरी से 15 जनवरी तक संपर्क पखवाड़ा मनाया गया और प्रभात फेरी निकाली गई रथ यात्रा निकाली गई, तत्पश्चात 15 जनवरी से 30 जनवरी तक बढ़ी निधि राशि का समर्पण रसीद के माध्यम से किया गया और 31 जनवरी का एक दिवसीय अभियान ₹10 ₹100 और ₹1000 के कूपन वितरण तथा संग्रहण के लिए रखा गया था।
पर बिलासपुर जिले में जो उल्लास और उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ वह अविस्मरणीय अभूतपूर्व तथा अद्वितीय रहा और इसका परिणाम यह हुआ कि कम समय में ही पूरी कूपन तथा रसीद सामग्री समाप्त हो गई और बहुत बड़ी संख्या में लगातार जन समुदाय राम भक्त समर्पण समिति के सदस्यों को फोन करके पूछते रहे कि हमें भी समर्पण करना है हम कैसे कर सकते हैं। बिलासपुर जिले में लगातार दबाव को देखते हुए अन्य जिलों से सामग्री मंगाकर 8 दिवसीय अभियान पुनः प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें कि वे क्षेत्र जहां इस जन जागरण अभियान की पहुंच नहीं हो पाई है वह लाभान्वित हो सके।
बिलासपुर जिले से लगातार जनता का आह्वान था कि इस अभियान का द्वितीय चरण अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि वह भी निधि समर्पण राम भक्तों के माध्यम से कर सकें इसलिए
12 फरवरी से 21 फरवरी तक
यह विशेष अल्पकालीन निधि समर्पण अभियान प्रांत टोली की अनुशंसा के पश्चात बिलासपुर जिले में एक बार फिर प्रारंभ किया जा रहा है और इसकी तैयारी पूर्ण हो गई है तथा कूपन सामग्री और रसीदें पर्याप्त मात्रा में खंड तथा नगर समितियों को प्रदान की जा चुकी हैं ।बिलासपुर जिले में लगभग 15 से 20 जगहों पर रसीदों एवं कूपन वितरण एवं संग्रहण के लिए संग्रहण केंद्र भी उपलब्ध जन समुदाय के लिए कराए जा रहे हैं जिन की सूची इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है। साथ ही अब तक जो राशि निधि समर्पण के माध्यम से प्राप्त हुई है वह भी पूरी निष्पक्षता के साथ जन समुदाय के समक्ष उपलब्ध हैं। बिलासपुर जिले का निधि समर्पण अभियान सिर्फ प्रांत ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र में अपनी विशेष स्थान एवं उपलब्धि बनाया है और जो यहां पर राम भक्तों ने सहयोग और निधि न्योछावर की है वहां सिर्फ उल्लेखनीय नहीं है बल्कि पूरे देश के अन्य जिलों के लिए भी उदाहरण है एवं अनुकरणीय हैं। जिला समिति के अभियान प्रमुख संदीप गुप्ता के अनुसार उन्होंने उम्मीद जताई कि जो लोग अभी तक निधि समर्पण अभियान से वंचित रहे हैं वह उनके घर आ रहे राम भक्तों के माध्यम से निधि समर्पण संपर्क कर सकते हैं, और रसीद तथा कूपन प्राप्त कर सकते हैं । यह अवसर अंतिम रहेगा क्योंकि 27 फरवरी को पूरे देशव्यापी अभियान का समापन एक साथ होना है इसलिए सर मस्त छोटे हुए राम भक्तों से निवेदन है कि अपना निधि समर्पण का कार्य इस चरण में अवश्य संपन्न में करा लें तथा वैधानिक रसीद अथवा कूपन प्राप्त करें।