छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
उभयलिंगी व्यक्तियों के संबंध में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला सम्पन्न
उभयलिंग व्यक्तियों के लिए कल्याण संबंधित उपाय, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में दी गई जानकारी
मुंगेली 12 फरवरी 2021// कलेक्टर पी.एस एल्मा के निर्देश पर उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के संबध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति रायपुर के सदस्यों द्वारा अधिनियम एवं नियमों के तहत उभयलिंग व्यक्तियों के लिए कल्याण संबंधित उपाय, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में समिति के सदस्यों ने बताया कि उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए कल्याण संबंधित उपाय,शिक्षा,सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। गठित बोर्ड उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करेगी। इसी तरह अधिनियम में उभयलिंगी व्यक्तियों को शिक्षित करने, जानकारी देने और प्रशिक्षित करने, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा उभयलिंगी व्यक्तियों के विरूद्ध कलंक और भेदभाव को हटाने और इसके प्रभावों को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कहीं गयी। कार्यशाला में अधिनियम के उपबंधों के अनुसार उभयलिंगी व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए बनाई गयी नियमों का भी उल्लेख किया गया है। कार्यशाला में पहेचान पत्र जारी करने, रोजगार के समान अवसर प्रदान करने, शिकायत निवारण के तहत शिकायत अधिकारी नामित करने, उभयलिंगी व्यक्तियों के विरूद्ध अपराधो की निगरानी आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर द्वय रजनी भगत एवं निकिता मरकाम, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक शारदा जायसवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कश्यप, कौशल विकास प्राधिकरण के एपीओ निखत कुरैशी, पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक ए.के. मरकाम, तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड के सदस्य द्वय विद्या राजपूत एवं रबिना बरिहा, ट्रांसमेन एक्टविस्ट देवनाथ और छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के सदस्य शंकर यादव सहित जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।