राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366
किसानो ने पुलवामा शहीदों को किया नमन, केंडल जलाकर मौन श्रद्धांजलि अर्पित किए…..
नेहरू चौक के बाद 5.30 बजे तैयबा चौक में भी नुक्कड़ सभा एवम् केंडल जलाकर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।…..
शहीद दिवस पर कृषि कानून वापसी कि उठी मांग….
बिलासपुर – आज दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में नेहरू चौक बिलासपुर में भी किसान विरोधी कृषि बिल कि वापसी के मांग को लेकर 56 वें दिवस किसान आंदोलन लगातार जारी रहा।
आज के आंदोलन कि कड़ी में किसान सभा के बाद पुलवामा
के आतंकी हमले में शहीद अर्धसैनिक बल के 40 वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया एवं तैयबा चौक में नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ सभा को मुख्य रूप से किसान आंदोलन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक,किसान नेता आंनद मिश्रा,कामरेड पवन शर्मा,नन्द कश्यप युसुफ अली, काम सैय्यद अली,अंबिका कौशिक,आशा सुबोध ,निलोतपल शुक्ला, मो आसिफ भाभा एवम् शिव सारथी ने संबोधित किया सभी ने अपने संबोधन में पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए इसे घटना के लिए केंद्र कि मोदी सरकार को जिम्मेदार माना तथा आज तक पुलवामा हमले के आतंकी हमले के जवाबदार लोगो के खुले होने पर केंद्र को ही दोष दिया।इसके साथ ही तीनों काले कृषि कानून वापसी कि पुरजोर मांग किए।
आज के धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से संयोजक श्याम मूरत कौशिक,कामरेड पवन शर्मा,नन्द कश्यप,लल्लन राम,किसान नेता आनन्द मिश्रा,अंबिका कौशिक,अजित नाविक,रमेश कश्यप,सिहरी कौशिक,युसूफ हुसैन, डॉ.अशोक सिरोडे,आशा सुबोध,सानिध्य सारथी उपस्थित रहे।