छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
गोधन न्याय योजना के तहत तैयार वर्मी कम्पोस्ट के शत-प्रतिशत विक्रय सुनिश्चित करें- कलेक्टर एल्मा
मुंगेली 15 फरवरी 2021// कलेक्टर एल्मा ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली
। बैठक में उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्य सचिव 17 फरवरी को विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टरोें से चर्चा करेंगे और गोधन न्याय योजना के विभिन्न आयामों के साथ-साथ गोठानों मे संचालित मल्टीयूटीलिटी सेंटर की कार्य विधि, किसानों को धान के अतिरिक्त अन्य फसल लेने हेतु प्रात्साहित करने, कोविड वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति, आधार लिकेज आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री एल्मा ने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोठानों में दो रूपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है और गोबर से गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार करने, बेचने और कलात्मक वस्तुएं बनाएं जा रहे है। उन्होने गोठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद सहित अन्य उत्पादों का शत-प्रतिशत विक्रय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने गोठान निर्माण की प्रगति, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण हेतु केचुएं की व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित अन्य कार्यो के भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित ब्यास, कृषि विभाग के उपसंचालक श्डी.के.ब्योहार सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित संबधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।