छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर:-मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय महिला(पीड़ित) छठी कार्यक्रम में ग्राम खैरा में अपने रिश्तेदार के यहाँ आयी थी, आरोपी लक्ष्मी प्रसाद यादव भी छठी कार्यक्रम में गया था, आरोपी का नियत महिला को देखकर खराब हो गया और रात्रि 9 बजे आरोपी पीड़िता के हाथ पकड़कर घर के पीछे बाड़ी में ले गया और जबरजस्ती दुष्कर्म किया,, पीड़िता की तबियत खराब होने से पीड़िता अपने गांव तिल्दा रायपुर चली गई थी जो ,12’02-21 को रिपोर्ट दर्ज कराई, आरोपी को रिपोर्ट होने का भनक लगी तो फरार हो गया था मस्तूरी थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी व टीम सहित मुखबिर की सूचना पाकर ग्राम कौड़िया थानां सीपत से गिरफ्तार कर धारा 376 पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया।