छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
*जुए पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*15 आरोपी गिरफ्तार*
*49770 रु समेत 68 नग बाइक और 3 नग कार की जप्ती*
*जप्तशुदा वाहन की अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये*
बिलासपुर पुलिस प्रशांत अग्रवाल को पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम कुर्गीखुर्द के बिलासपुर बलौदा बाज़ार ज़िले की सीमा में पिछले कुछ दिनो से जुए के फड़ चलने की सूचना पर मुखबिर आदि से पुष्टि उपरान्त आज दिनांक 19/2/21 को बिलासपुर पुलिस की सयुंक्त टीम जिसमे थाना पचपेड़ी थाना सिरगिट्टी तथा थाना हिर्री की संयुक्त टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था जिसके फलस्वरूप ग्राम जोन्धरा के कुर्गीखुर्द में रेड करते हुए जुए के फड़ से 15 लोगो को गिरफ्तार कर 49770 रुपये जप्त किया साथ ही मौके कुल 68 नग मोटर सायकल और 3 नग कार भी जप्त किया। इस कार्यवाही में पुलिस टीम ने नगद रकम समेत बड़ी संख्या में वाहनों को जप्त किया है।