Breaking News

तखतपुर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,

राजेश सोनी- बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट

नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियो ने लिया पद और गोपनीयता की शपथ।

तखतपुर.शहर में नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह तखतपुर स्थित तहसील कार्यालय परिसर में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर (विघायक विधानसभा क्षेत्र तखतपुर) एवं अध्यक्षता माननीय श्री शैलेय दुबे जी(उपमहाधिवक्ता छ:ग:उच्च न्यायालय बिलासपुर)की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन हुवा।सर्वप्रथम माननीय तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन और पुष्पार्चन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।अतिथिगण के स्वागत का दौर चला। तत्पश्चात अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी जिसमे-विवेक पांडेय(अध्यक्ष),दिलीप सिंह क्षत्रिय(उपाध्यक्ष),सत्येन्द्र जायसवाल(सचिव)इशाक कुरैशी(सहसचिव)छविराज क्षत्रिय(कोषाध्यक्ष) गिरीश मायाराम कश्यप(ग्रंथालय सचिव) पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुवा।माननीया विधायक महोदया ने अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा की हमारे अंदर जो जूझने की जिद है जो संघर्ष करने की क्षमता है।उससे मंजिल को आसानी से पाया जा सकता है,एवं बहुत की सरल और सहज तरीके से अपने बात कहि। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अतिथिगण श्री अशोक ठाकुर जी,शैलेन्द्र दुबेजी,जगजितसिंग मक्कड़ जी,विवेक पांडेय जी ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन श्री सत्येन्द्र जायसवाल एवं आभार प्रदर्शन चंद्रहास पांडेय जी द्वारा किया गया।
अन्य अधिवक्तागण में-अशोक ठाकुरजी,चंद्रहास पांडेयजी,जुगलकिशोर पांडेयजी,दिलीप क्षत्रिय,अनिल तिवारी,रूपेश तिवारी,रिखिराम बंजारे,मलय जहनी ,विमल कौशिक ,पुरुषोत्तम ठाकुर,विजय दुबे,पारथ सिंह,अजय सोनकर , विमल यादव ,नैनलाल साहू,आवेश जॉन, रघुनन्दन दीवान,वीरेंदर ध्रुव,योगेश शर्मा,सुरेश पांडेय,नन्द कुमार निर्मलकर,राकेश पांडेय,राकेश,जनक प्रजापति, कसार,रमेश यादव,केशव शर्मा, दुर्गासिंह ठाकुर,योगेश गन्धर्व,राकेश यादव,अजय यादव,सुरेन्द्र ठाकुर अजयसिंह ठाकुर सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …