
घूम घूम कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया पर्दाफास,,
बिलासपुर:-सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमन श्रीवास निवासी अशोक नगर सरकंडा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर के सामने खड़े हाईवा के दो नगर बैटरी एवम जैक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है रिपोर्ट थाना सरकंडा में धारा 789 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इसी प्रकार दिनांक2 0/2021 को प्रार्थी ऋषि राज रजक रिपोर्ट दर्ज कराया द्वारा बंगाली पारा के प्लाट में मकान का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी द्वारा टुल्लू पंप एवं बर्तन वगैरह चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध धारा 457, 380 कायम कर विवेचना में लिया गया घटना की सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा निमिषा पांडे को दी गई जिस पर आरोपी युवक की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जेपी गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि हरश्रृंगार कॉलोनी अटल आवास सरकंडा में रहने वाला गणेश यादव चोरी का सामान बैटरी तुल्लू पंप वगैरह बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गणेश यादव को पकड़कर पूछताछ की पहले पुलिस को गुमराह करते रहा बारीकी से पूछताछ करने पर अपने साथी राजकुमार टंडन एवं धनेश्वर के साथ मिलकर अनेक स्थान पर चोरी करना स्वीकार किए राजकुमार टंडन पूर्व में भी साइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है तथा वर्तमान में अपने गणेश नगर चुचिहापार के मकान के मकान को छोड़कर छठ घाट सरकंडा के पास छिपकर रह ना पाया गया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ पर वह भी अनेक स्थानों से साइकिल बर्तन वगैरह चोरी करना स्वीकार किया धनेश्वर ध्रुव से भी पूछताछ करने पर साथियों के साथ मिलकर अशोक नगर सरकंडा एवं राजस्व कॉलोनी के पास से बैटरी वगैरा अगर चोरी करना स्वीकार किया है आरोपियों के पास से बैटरी जैक ,टुल्लू पंप सहित अन्य सामग्री कुल कीमती करीब ₹100000 का सामान बरामद किया गया है,, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों में राजकुमार टंडन, गणेश यादव, धनेश्वर ध्रुव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।