छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तख़तपुर:-नगरपालिका तखतपुर में ब्याप्त अराजकता,भर्राशाही, नगर में बुनियादी सुविधाओं एवं योजनाओ में बरती जा रही है लालफीताशाही, आवास में दलाली प्रथा,क़िस्त,भुगतान में भयादोहन,02वर्षो से विद्युत सामग्री का अभाव,,नगर में धूल उड़ती सड़क, बदहाल यातायात, विकास कार्यो में शून्यता आदि मुद्दों को लेकर 22/02/2021 दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से पुराना बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाल कर कार्यालय नगर पालिका का घेराव किया जाएगा। जिसकी लिखित सूचना, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, तहसीलदार तखतपुर, सीएमओ तखतपुर एवं थाना प्रभारी तखतपुर की ओर प्रेषित कर आंदोलन की रूपरेखा से अवगत कराया गया है