छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
पाकिस्तान में चल रहे पीसीएल क्रिकेट सट्टा में बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,, करोङो के सट्टा पट्टी जप्त कर तीन आरोपी किया गया गिरफ्तार,,
बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर जुआ हो या सट्टा पट्टी लगातार कार्यवाही किया जा रहा है
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल तर्ज पर पाकिस्तान में हो रहे पीसीएल टूर्नामेंट लाहौर विरुद्ध पेशावर के मध्य 20- 20 क्रिकेट मैच खेला जा रहा था कि सूचना मिलने पर कैरियर पॉइंट स्कूल के पीछे दयालबंद के पास में दिनेश टेकवानी,अमित वाधवानी यारा खान के द्वारा पीसीएल टूर्नामेंट क्रिकेट में हार जीत का दाव लगाकर क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे जिसके पास से पीसीएल टूर्नामेंट के प्रयुक्त करोड़ों की सट्टा पट्टी व नकदी रकम ₹19580 एवं एक एलईडी टीवी एक लैपटॉप 9 नग मोबाइल एवं सेटअप बॉक्स व डॉट पेन जप्त करबथाना लाया गया जहां इन पर जुआ एक्ट। धारा 4 (के) के तहत कार्रवाई की गई इस, पूरी कारवाही में निरीक्षक शीतल सिदार, शिवकुमार साहू,, गोकुल जांगड़े,, नुरुल कादिर, राजेश नारंग संदीप शर्मा, कमलेश सुर्यवंशी, अजय शर्मा ,आ. इफरानी का विशेष योगदान रहा।