Breaking News

कलेक्टर ने दी महात्मा गांधी नरेगा में अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश

छःग ब्यूर्रो चीफ पी बेनेट(7389105897)

कलेक्टर ने दी महात्मा गांधी नरेगा में अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश

मनरेगा, नरवा विकास और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा

मुंगेली 26 फरवरी 2021// कलेक्टर  पी. एस एल्मा ने कल कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में जनपद पंचायत मुंगेली में कार्यरत् रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिवो की मैराथन बैठक लेकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, नरवा विकास और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से संचालित विकास और निर्माण कार्यो में जरूरतमंद लोग रोजगार प्राप्त कर रहे है। इसके अलावा उन्होने इस योजना में और अधिक जरूरतमंद लोगों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होने मनरेगा के कार्यो में शिक्षित महिलाओं और दिव्यांगजनों को मेट के रूप में कार्य कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होने नवीन ग्राम पंचायतों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और नवीन ग्राम पंचायत भवन के निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 तक के अपूर्ण निर्माण कार्यो को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये और महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत लेबर बजट 2021-22 की तैयारी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने नरवा विकास योजना की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि नरवा विकास कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण और संर्वधन का कार्य किया जा रहा है। उन्होने इस योजना के तहत स्वीकृत कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि आवासहीन लोगों को निःशुल्क आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना से हितग्राहियों को उनकी आवास की सपना साकार होती है। उन्होने इस योजना में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उन्होने तृतीय एवं चतुर्थ किश्त की राशि के भुगतान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने चबुतरा और आंगनबाडी भवन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  रोहित ब्यास ने भी विकास और निर्माण कार्यो के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  नवीन भगत, कृषि विभाग के उपसंचालक  डी.के.ब्यौहार, जिला पंचायत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई, जनपद पंचायत मुंगेली मुख्य कार्य पालन अधिकारी  एम एल महादेवा सहित रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिव मौजूद थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …