Breaking News

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का सिलसिला जारी

छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का सिलसिला जारी  

मुंगेली 05 मार्च 2021//  छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर  पी.एस एल्मा के कुशल मार्ग दर्शन में आज जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम कुआगांव में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति मोनू चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के संबल सहित अन्य प्रचार समाग्री का वितरण किया गया। जिसका लोगों ने रूचिपूर्वक अध्ययन किया। इसी क्रम में ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का भी अवलोकन किया और फोटो प्रदर्शनी की सराहना की। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। कृषि विभाग के  वी.पी. परिहार राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, जैविक खेती, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, टपक सिंचाई, ग्रीष्म कालीन धान के बदले अन्य लाभकारी फसलो का उत्पादन आदि योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसी तरह आदिवासी विकास विभाग के  निकिता शर्मा ने छात्रावास आश्रम शालाओं, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, उद्यान विभाग के  तामलेश्वर  जागड़े ने उद्यानिकी फसलों और उनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इसी तरह पशुधन विकास विभाग के डाॅ विनोद सिंह तोमर ने कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण के अलावा बकरी पालन, मुर्गी पालन और बतख पालन, शिक्षा विभाग के श्री खलील खान ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), बालिकाओं की प्राथमिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीईजीईएल),मिड डे मील योजना और शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम, श्रम विभाग के  जी.आर आर्मो ने श्रमिक पंजीकरण, उद्योग विभाग के  दुबे ने नई औद्योगिक नीति, औद्योगिक आर्थिक विकास के नए आयाम, महिला एवं बाल विकास विभाग के उषा कश्यप ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महिला जागृति शिविर, ऋण योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, महतारीजतन योजना, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर पंच सर्व  रघुनाथ,  घनश्याम,  जितेन्द्र कश्यप सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। 

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …