छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिला कौशल विकास प्राधिकरण
वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रशिक्षण प्रस्तावों का अनुमोदन
मुंगेली 06 मार्च 2021// कलेक्टर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पी.एस एल्मा के अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला कौशल विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 14 से 45 वर्ष आयु के युवाओं को उनकी रूचि एवं योग्यता के अनुसार प्रशिक्षित कर उन्हे रोजगार उपलब्ध कराना योजना का मुख्य उद्देश्य है। इस हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु आटो, मोबाईल, क्राॅमशियाल व्हीकल आॅपरेटर, एग्रीकल्चर, अपेरल, आईटीआईईएस, फुड प्रोसेसिंग, हैण्डीकापट, पावर, रिटेल, इलेक्ट्रानिक्स, कस्ट्रक्शन सेक्टरों से संबंधित व्यवसायों के प्रशिक्षण प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रशिक्षण कार्यो की सभी गतिविधियों जैसे प्रशिक्षणार्थियों का मोबिलाईजेसन, उनका काउंसिलिग, काउंसिलिंग उपरांत बैच निर्माण, बैच का आबंटन, नये-नये जॉब रोल का चयन, प्रशिक्षण उपरांत हितग्राहियों की ट्रेकिंग, निगरानी, हितग्राहियों के लिए शिकायत निवारण सेल की स्थापना, कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा प्रशिक्षण उपरांत नियोजन की निगरानी आदि के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सदस्य सचिव सहायक संचालक व्ही.के. कैडिया ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी और उद्योग से संबंधित प्रोपाइटर उपस्थित थे।