छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
जिले में कक्षा 1 ली से 12 वीं तक अध्यनरत विद्यार्थियों को 31 मार्च तक जाति, आमदनी एवं निवास प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश
कलेक्टर ने ली राजस्व और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक
मुंगेली 06 मार्च 2021//कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में कक्षा 1 ली से 12 वीं तक अध्यनरत विद्यार्थियों को जाति, आमदनी एवं निवास प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी तहसीलदार, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने जाति आमदनी एवं निवास प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में विद्यार्थियों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए जाति निवास एवं आमदनी प्रमाण पत्र प्रमुख दस्तावेज होते हेै। जाति निवास एवं आमदनी प्रमाण पत्र जारी करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। इस हेतु उन्होंनेे सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी तहसीलदार और सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना काल के पश्चात् कक्षा 9 वीं एवं 12 वीं कक्षा का संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने प्रेक्टिकल परीक्षाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने कहा कि स्थानीय परीक्षायें भी बहुत महत्वपूर्ण होती है जिन शालाओं में स्थानीय परीक्षायें सम्पन्न नही की गई है। वहां स्थानीय परीक्षाओं को यथा शीघ्र सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने नवीन संकुल व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और नवीन संकुल व्यवस्था के अनुरूप प्रत्येंक शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल में संकुल केन्द्र के संचालन हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने बोर्ड परीक्षा के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति सत्र 2020-21 अंतर्गत जिन शालाओं के खाता सुधार संबंधी जानकारी पोर्टल पर प्राप्त हुआ है। उसे सुधार करने के लिए सभी प्राचार्यो और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर प्राचार्यो द्वारा उनकी शाला के समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री एल्मा ने शालाओं की समस्याओं को गंभीरता से लिया और समस्याओं के निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्धाज ने कहा कि कलेक्टर एल्मा द्वारा जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनाने तथा शाला संचालन के संबंध में जो निर्देश दिये गये है। उन निर्देशों का अक्षरशः पालन करने की बात कही। इस अवसर पर सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सभी तहसील के तहसीलदार, आदिवासी विकास विभाग के सहायक सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा साय, एपीसी श्री पी.सी.दिव्य सहित जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य गण उपस्थित थे।