छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर;^सोशल मीडिया पर पुलिस मुख्यालय का कथित पत्र *पुमु/डीजीपी/पीए/20/जी/2021 दिनांक 20/02/2021* शेयर किया जा रहा है, जिसमें चयन प्रक्रिया को 15 मई तक स्थगित करने की बात लिखी गयी है।
पुलिस मुख्यालय यह स्पष्ट करता है कि यह पत्र फ़र्ज़ी है।* *ऐसा कोई पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है।* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर को इस फ़र्ज़ी पत्र की जांच करने और इसे जारी करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।