छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर पीएस एल्मा ने दी कक्षा 6वीं के छात्र श्री सिद्धार्थ को मन लगाकर पढाई करने की समझाईश
मुंगेली 07 मार्च 2021// जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम पैयजनिया के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा की नजर लगभग 11 वर्षीय छात्र श्री सिद्धार्थ पर पडा। कलेक्टर एल्मा ने श्री सिद्धार्थ को अपने पास बुलाकर उनके शिक्षा-दीक्षा, उनकी रूचि, उनके माता-पिता और माता पिता के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर सिद्धार्थ ने बताया कि वह कक्षा 6वीं का छात्र है और उनके माता पिता खेती किसानी का कार्य करते हैै और उनकी रूचि पढाई लिखाई में है। कलेक्टर एल्मा ने छात्र श्री सिद्धार्थ की पढाई में रूचि शब्द को सुनते ही उत्साहित होकर छात्र सिद्धार्थ को मन लगाकर पढाई करने की समझाईश दी। कलेक्टर एल्मा ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों को पढई तुहंर दुआर कार्यक्रम के तहत बेहतर शिक्षा दी गई है। जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिला है। उन्होने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए व्यक्ति उच्चतम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते है। इस अवसर पर उन्होने उदाहरण स्वरूप कुछ होनहार विद्यार्थियों के संबंध में भी जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, कृषि विभाग के उपसंचालक डी.के. ब्यौहार और जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी प्रीति पवार भी मौजूद थे।
ISB24NEWS Online News Portal

