छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर एल्मा विराट श्री महारूद्र चण्डी महायज्ञ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
मुंगेली 07 मार्च 2021// कलेक्टर पी.एस एल्मा ने जिला पंचायत के अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर के ग्राम बांधा में 11 दिवसीय विराट श्री महारूद्र चण्डी महायज्ञ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और पूजा अर्चना कर लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होने आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित किया। विराट श्री महारूद्र चण्डी महायज्ञ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास भी मौजूद थे।