Breaking News

19वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में नगर के शिखर सामुएल ने जूनियर केटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया

छःग। ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

तखतपुर_ छत्तीसगढ प्रदेश रायफल ऐसोशिएशन द्वारा आयोजित 19वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में नगर के शिखर सामुएल ने जूनियर केटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया और प्री नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है।

   प्रतियोगिता का शुभांरभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया। इस शूटिंग प्रतियोगिता में शिखर सामुएल ने 50 मीटर ईवेंट में जूनियर केटेगिरी से गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है शिखर वर्तमान में नवजागृति शाला में कक्षा 8वीं का छात्र है और इसकी आयु 14 वर्ष है वहीं इनके पिता संकेत सामुएल ने 50 मीटर मेंस में शील्वर मेडल व थ्री पोजिशन टीम में गोल्ड मेडल, 50 मीटर की टीम में गोडल मेडल प्राप्त किया गया और नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है वहीं स्वप्निल ऋषि ने 50 मीटर मेंस में गोल्ड 50 मीटर प्रांन टीम में गोल्ड व 50  मीटर थ्री पोजिशन में गोल्ड वहीं 10 मीटर में गोल्ड खिताब के साथ साथ पांच मेडल जीता है। इसके साथ ही संकेत सामुएल के पुत्र शशांक सामुएल व भतिजा साराशं सामुएल ने प्री नेशनल प्रतियोगिता के लिए लगातार दूसरे वर्ष क्वालीफाई किया है इस प्रदर्शन पर कोच अहमद अली चिश्ति और नरेंद्र सक्सेना सहित आशीष प्रसाद, अभिषेक मसीह, सागर मसीह, शैलेंद्र मसीह, समित सामुएल, संजीव प्रकाश, सुनील लाल, भोलू ढीमर ने हर्ष व्यक्त किया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …