छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
–रेन सीन कान कराटे सोशल इनीशिएटिव दिल्ली द्वारा कुमारी सीमा वर्मा को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
मुंगेली;– इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि ₹1 मुहिम के माध्यम से सीमा वर्मा के द्वारा देशभर में सैकड़ों बच्चों की शिक्षा मैं अपना आर्थिक योगदान दिया गया है । इस अवसर पर उन्हें ऑल इंडिया फेडरेशन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । एक रूपया मुहिम की संचालिका & कौशलेंद्र राव लॉ कॉलेज की छात्रा सीमा वर्मा के द्वारा लगातार बच्चो के हित में कार्य किया जा रहा
विगत कई वर्षों से लगातार इनके द्वारा माडल गुरुकुल कांवेंट स्कूल के होनहार छात्र अजय कश्यप पिता स्व.राजेंद्र कश्यप 8वी कक्षा के साल भर की वार्षिक फीस जमा की जाती है
इसी कड़ी मे वर्ष2020-21 की वार्षिक फीस जमा किया गया सीमा के द्वारा लगातार जरूरत मंद बच्चो के हित में कार्य किया जा रहा हैबच्चो के लिए फ्री ट्यूशन क्लास के साथ अलग अलग प्रकार की ऐक्टिविटी भी कराई जाती हैबच्चो को गुड टच बेड टच, पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम,ड्राइंग प्रतियोगिता,डांस प्रतयोगिता,सेल्फ कॉन्फडेंस डेवलप करने का तरीका आदि सिखाया जाता हैसीमा की खासियत यही है कि ये बिना एनजीओ के देश प्रेम की निस्वार्थ भावना से कार्य कर रही इ नका उद्देशय युवाओं को मोटिवेट करना है उनके अंदर देश प्रेम की निस्वार्थ सेवा भाव को जगाना है