Breaking News

वन अधिकार पट्टा धारक हितग्राहियों को भी मिलेगा बैंक से ऋण एवं अनुदान- कलेक्टर पीएस एल्मा

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

वन अधिकार पट्टा धारक हितग्राहियों को भी मिलेगा बैंक से ऋण एवं अनुदान- कलेक्टर पीएस  एल्मा 

कलेक्टर  पीएस एल्मा ने जिले के दुरस्थ वंनाचल ग्राम सारसडोल में लगाई चैपाल 

        ग्रामीणों की सुनी समस्याएं 

मुंगेली 10 मार्च 2021//  कलेक्टर  पी.एस एल्मा ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कल 09 मार्च को विकास खण्ड लोरमी के वनो से आच्छादित ग्राम पंचायत अचानकमार के आश्रित ग्राम सारसडोल पहुॅचे और वहां चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनके समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।

कलेक्टर पीएस एल्मा ने जनचैपाल में राज्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि शिक्षित और जागरूक व्यक्ति आगे आकर योजनाओं का लाभ ले लेते है। जिसके कारण अन्य व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने में वंचित हो जाते है। इस हेतु उन्होने प्रत्येंक व्यक्ति को शिक्षित और जागरूक होने की बात कहीं। उन्होने कहा कि प्रत्येंक व्यक्ति को शिक्षित और जागरूक होने के लिए प्रत्येंक गांव में स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। अतः उन्होने प्रत्येंक बच्चों को शाला भेजने की समझाईश दी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सार्वभौम पीडीएस के तहत गरीबी रेखा श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को मात्र 1 रूपये प्रति किलों के दर से चावल दिया जा रहा है। उन्होने गरीबी रेखा श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों से निर्धारित मात्रा और निर्धारित दर पर ही चावल प्राप्त करने की समझाईश दी। उन्होने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 13 दिसम्बर 2005 के पूर्व वन क्षेत्रों मे काबिज अनुसूचित जनजाति के लोगों को वन भूमि का पट्टा दिया गया है। उन्होने पट्टा धारक हितग्राहियों से कृषि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि वन अधिकार पट्टा धारक हितग्राहियों को भी बैंक से ऋण और अनुदान दिया जाएगा। उन्होने वन अधिकार पट्टा धारक हितग्राहियों को बैंक से नियमानुसार ऋण अनुदान प्राप्त कर जीवन स्तर को उन्नत और खुशहाल बनाने के बात कहीं। इसी तरह उन्होने  बच्चों के टीकाकरण और जननी सुरक्षा योजना, राजस्व प्रकरणों के ंसंबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर  एल्मा ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। अब 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी टीका लगाया जा रहा है। इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के आयु वाले व्यक्तियों जिन्हे कोई दूसरी गंभीर बीमारी भी है, को भी वैक्सीन लगना प्रारंभ हो गया है। टीकाकरण चिन्हाकित सभी शासकीय चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होने ग्रामीणों को भी वैक्सीन लगाने की सलाह दी। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना और डाॅ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत एसईसीसी तथा उपलब्ध राशन कार्ड के आधार पर पात्रतानुसार हितग्राहियों को वर्ष में 50 हजार एवं 5 लाख रूपये तक की चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान करने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। आयुष्मान कार्ड 31 मार्च तक बनाये जाएंगे। अतः उन्होने 31 मार्च तक आयुष्मान कार्ड बनवाने के समझाईश दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति  प्रिती पवार भी मौजूद थी। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …