छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत वितरण उपरांत उचित मूल्य दुकानों में शेष चना का वितरण 31 मार्च तक करने के निर्देश
मुंगेली 10 मार्च 2021// कलेक्टर पी.एस एल्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत माह अप्रैल से नवम्बर 2020 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के राशन कार्ड धारकों को प्रति माह 1 किलो चना निःशुल्क वितरण हेतु प्रदाय किया गया था। इन माहो मंे वितरण उपरांत उचित मूल्य दुकानों में चना शेष है। उन्होने उचित मूल्य दुकानों में शेष चना की मात्रा का वितरण 31 मार्च के पूर्व करने के निर्देश दिये। उन्होने शेष चना की मात्रा का वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के राशन कार्ड धारकों कोे प्रथम आओं-प्रथम पाओं के आधार पर प्रति कार्ड 1 किलो चना का वितरण पात्रतानुसार निःशुल्क करने के निर्देश दिये।