छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तखतपुर श्री राम कथा श्रीमद् भागवत कथा का प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम होना है जिसके तैयारी को लेते हुए समिति के सदस्यों के द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया जिसमें भूमि पूजा में सर्वप्रथम भूमि देव को मनाते हुए श्री गणेश को याद करते हुए हनुमान जी के ध्वज लगाते हुए पंडित जी के द्वारा भूमि पूजन किया गया
जिसमें मुख्य अजमान उपस्थित रहे भूमि पूजन के बाद पंडाल की प्रक्रिया प्रारंभ हुई अखिल भारतीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन 19 वर्ष के लगातार कार्यक्रम को संचालित करते आ रहा है जोकि आने वाले 14 मार्च से 22 मार्च तक कार्यक्रम संचालित की जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में तखतपुर नगरवासी क्षेत्रवासी भक्ति में लीन होते हुए उपस्थित रहते हैं भूमि पूजन में उपस्थित पंडित आचार्य अनिल कुमार पाठक रोहन सिंह ठाकुर जुगल किशोर पांडये रोशन सिंह ठाकुर अशोक दुबे माधुरी दुबे, सिपाही पटेल,संजय निर्मलकर ,अजय यादव ,डाकेश कश्यप ,विशाल विश्कर्मा , बड़ी संख्या में सभी राम भक्तों उपस्थित रहे