छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर के माध्यम से लोगों को दी जा रही राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी
मुंगेली 10 मार्च 2021// राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जा रही है। इसी क्रम कलेक्टर पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में आज जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम अखरार में छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर का आयोजन किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच श्री कल्याणी चंद्रकांत जायसवाल ने किया। इसके पूर्व लोगों द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और छाया चित्र प्रदर्शनी की सराहना की गई। इस अवसर पर जनमन, संबल, किसान डायरी सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। जिसे आम लोगों द्वारा रूचि पूर्वक अध्ययन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता के हित में अनेक निर्णय लिये है , इसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों के नागरिकों को मिल रहा है। इसी क्रम में ग्रामीण श्री समरू राम ने कहा कि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत मिली है। कोविड काल होने के बावजूद शासन ने किसानों के साथ पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि गोधन योजना के माध्यम से भी पशुपालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है। श्री माया राम यादव ने बताया कि सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना शुरू किया गया है इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। श्रीमती कौशल्या बाई ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की हैं।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग से बी. पी. साहू, पशुपालन विभाग से डॉ. आर के रात्रे, आदिम जाति विभाग से विनय कुमार साहू, शिक्षा विभाग से प्रकाश तिवारी, श्रम विभाग से सुनील साहू, उद्योग विभाग से उत्तम दुबे, महिला एवम बाल विकास विभाग से मती विजया साहू सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पंच श्री संजीव कुंभकार , आकाश जायसवाल, दरवाजा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री करीम खान, ग्राम पंचायत अखरार के पंचायत सचिव मानसिंह पारस्ते सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।