छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी- कलेक्टर श्री एल्मा
मुंगेली 10 मार्च 2021// कलेक्टर पी.एस एल्मा ने आज जनपद पंचायत लोरमी के सभा कक्ष में जनपद पंचायत लोरमी के सभी रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिवो की मैराथन बैठक ली। बैठक में उन्होने उनके कामकाजों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने सभी अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होने गोधन न्याय योजना के तहत निर्मित गोठानों की समीक्षा करते हुए कहा कि गोठान से स्व सहायता समूह की महिलाएं जुडी हुई है और उनके द्वारा गोपालको से निर्धारित दर पर गोबर की खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी बनाने हेतु रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिवो को आगे आने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि गोठानों में महिला स्व सहायता समूहो द्वारा खरीदे गये गोबर को किसी भी स्थिति में खुले में नहीं रखा जाएगा। उन्होने गोबर को शेड में ही निर्धारित अवधि तक रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने पशु धन के लिए चारे की उपलब्धता और पैरादान के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने मनरेगा, नरवा विकास और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में कहा कि जरूरतमंद लोगों को इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होता है। अतः उन्होने इस योजना में अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को जोड़ने के निर्देश दिये है। बैठक में उन्होने वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के अपूर्ण निर्माण कार्यो के भी जानकारी प्राप्त की और उन्होने अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने नरवा विकास योजना की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की । बैठक में उन्होने कहा कि नरवा विकास योजना के तहत जल संरक्षण व संर्वधन का कार्य किया जा रहा है। उन्होने इस योजना के तहत स्वीकृत कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा हैं। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के तृतीय एवं चतुर्थ किस्त की राशि के भुगतान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने उपार्जन केंद्रो में धान की रख-रखाव हेतु चबूतरा निर्माण, आंगनबाडी केंद्र भवन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालक का निर्माण, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास ने भी विकास और निर्माण कार्यो के संबंध में आवश्क निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई, उद्यान विभाग के सहायक संचालक रामवीर सिंह तोमर, जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति प्रिति पवार सहित रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और सभी ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित थे।