Breaking News

पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा ‘‘अभिव्यक्ति- नारी के सम्मान की ’’ कार्यक्रम का आयोज

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

अभिव्यक्ति- नारी के सम्मान की कार्यक्रम* 

पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा ‘‘अभिव्यक्ति- नारी के सम्मान की ’’ कार्यक्रम का आयोजन आज दि. 10.03.21 को ग्रामीण क्षेत्र में किया गया।*

 महिलाओं ,छात्राओं व बच्चों को ‘‘अभिव्यक्ति’’ एवं इसके उद्देश्यो से अवगत कराया गया।* 

बिलासपुर:-पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देशन में महिलाओं/बच्चों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से *अभिव्यक्ति-नारी के सम्मान की* राज्य स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 08.03.21 से प्रारंभ किया गया जो 07 दिनों के लिए जिले में संचालित किया जाना है।इसी कड़ी में आज दिनांक 10.03.21 को (तृतीय दिवस ) ग्रामीण क्षेत्र ग्राम सीपत ,ग्राम परसाही ,ग्राम लगरा के शा.उ.म.विद्यालय में बच्चों को गुड टच एवं बैड टच, साइबर सुरक्षा, लैंगिक उत्पीड़न की जानकारी दी गई ।महिलाओं को घरेलू हिंसा, टोनही प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, मानव तस्करी , पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी,छेड़खानी आत्मरक्षा एवं उनके अधिकार के बारे में बताया गया।कार्यक्रम के दौरान अभिव्यक्ति अभियान के तहत बनायी गयी लघु फिल्म दिखायी गयी एवं पांप्लेट पोस्टर भी बाँटा गया।

*अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की* कार्यक्रम के तहत ग्राम लगरा  के बालिकाओं द्वारा नशा मुक्ति विषय पर  *शानदार नृत्य* की प्रस्तुति दी गई ।महिलाओं के अधिकार के साथ विधिक सहायता प्राप्त करने के तरीके बताए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में IPS किरण गंगाराम चौहान महोदय, डीएसपी निमीषा पांडे एवं स्नेहिल साहू, निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल निरीक्षक अंजू चेलक उपनिरीक्षक शारदा सिंह, उप निरीक्षक सरिता तिवारी, प्रधान आरक्षक सुनीता , प्रधान आरक्षक रीना प्रधान ,रीना चंदेल, म.आर. बिंदा अवस्थी एवं समस्त रक्षा टीम शामिल थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …