छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
छत्तीसगढ़ मसीही समाज की महिलाओं ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ,, सम्मान समारोह में हुआ महिलाओं की सम्मान,,
तख़तपुर ;-छत्तीसगढ़ डायोसेसन मसीही सेवा महिला संगति ,का अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह व विविध कार्यक्रम तख़तपुर के सांस्कृतिक भवन पर सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में महिलाओं के उत्थान व शसक्त बनाने के उद्देश्य से गीत संगीत, परिवार खोजो, के साथ अनेक प्रेणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया,,
इस इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ अल्का सुना ने परमेश्वर के वचन को प्रकाशित करते हुवे कहा कि महिलाएं अनेक चुनौतियों का सामना करने को तैयार सदा रहे महिलाओं को पहिले अपने आप को शसक्त करना है और हर प्रकार के चुनौतियों का सामना करना है ताकि शैतान के सामना करने के साथ सांसारिक अभिलाषाओ का सामना कर आगे समाज को सुधार कर सके,, इस दौरान छत्तीसगढ़ डायसिस के 22 चर्च के महिलाएं कार्य करम में प्रतिभागी बनकर एकता प्रेम विश्वास को प्रगट किया ,,इसी क्रम में परसा पनिनके गरीब परिवार के बेटि की विवाह हेतु उपस्थित सभी महिलाओं ने आर्थिक सहयोग कर अपना प्रेम प्रगट किया,, प्रतिभागी सभी महिलाओं को गिप्ट हैम्पर प्रदान किया गया,,,,32 महिलाओं की विशेष सम्मान किय
गीत संगीत में प्रतियोगिता में प्रथम,,, सेंटपाल चर्च रायपुर,
द्वितीय,,, सेंट थोम चर्च तिल्दा
तृतीय,,, विश्वास गढ़ चर्च रायगढ़ ने अपना नाम दर्ज किया विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया,, साथ ही तख़तपुर सी एन आई चर्च, के महिलाओंको सान्त्वना पुरस्कार दिया गया,, इस दौरान डायसिस सचिव रेव अतुल आर्थर, रेव्ह आशीष वाणी,रेव्ह रविन्द्र मसीह रेव शुष्मा कुमार, महिला सभा अध्यक्ष एसपी समुएल व समाज के सैकड़ो महिलाएं की उपस्थिति रही उपस्थित सभी महिलाओं को नागपालिका अध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास उपाध्यक्ष वंदना बाला ठाकुर ने शुभकामनाएं दी।