Breaking News

सार्वजनिक क्षेत्र रेलवे स्टेशन, मॉल व अन्यनारी के सम्मान की ’’ कार्यक्रम का आयोजन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)

*पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा ‘‘अभिव्यक्ति- नारी के सम्मान की ’’  कार्यक्रम का आयोजन आज चतुर्थ दिवस दि. 11.03.21 को सार्वजनिक क्षेत्र रेलवे स्टेशन, मॉल व अन्य जगहों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।*

बिलासपुर:-पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप के निर्देशन में *अभिव्यक्ति-नारी के सम्मान की* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम 8 मार्च से 14 मार्च तक 7 दिनों के लिए जिले में संचालित किया जा रहा है।इसी कड़ी में 11 मार्च गुरुवार चतुर्थ दिवस को सार्वजनिक क्षेत्र रेलवे स्टेशन मॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के तहत लघु फिल्म दिखाया गया बैनर पोस्टर बांटा गया अपराधों की जानकारी दी गई 36  मॉल में गाने एवं नृत्य का माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया एवं बीच-बीच में साइबर सुरक्षा,घरेलू हिंसा,छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न के बारे से वहां पर मौजूद महिलाओं को जानकारी दी गई एवं बच्चों को लघु फिल्म के माध्यम से गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई।

*राइडर गायत्री पटेल कोल्हापुर से जो 16000 किलोमीटर की दूरी तय करके बिलासपुर पहुंची और आज महिला सुरक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुई।बिलासपुर पुलिस द्वारा उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर स्मृति चिन्ह दिया गया उनके द्वारा बिलासपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए अभिव्यक्ति को महिला सशक्तिकरण की सराहनीय पहल कहा।*

कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएसपी निमिषा पांडे डीएसपी स्नेहिल साहू निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल सहायक उपनिरीक्षक शारदा सिंह प्रधान आरक्षक रीना प्रधान महिला आरक्षक रीना चंदेल, शिवानी एवं समस्त रक्षा टीम शामिल है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …